UPMSC: इस दिन जारी होंगे यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम, जानें डिटेल

मंगलवार दोपहर 1:30 बजे जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

– 53 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा

-16 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित हुई थी परीक्षा

लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी करेगा. सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्य कांत शुक्ला की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि परिषद मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित करेगा इस बार तो यूपी बोर्ड परीक्षा में 53 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी को शुरू होकर 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस बार की यूपी बोर्ड की परीक्षा रिकॉर्ड समय में आयोजित कराकर परिषद ने एक रिकॉर्ड कायम किया था. पहली बार परीक्षा में नकल माफिया सहित पेपर लीक की समस्या पर पूरी तरह से परिषद ने रोक लगाने में कामयाब रहा था. विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upresults.nic.in/ और https://upmsp.edu.in/  पर देख सकते हैं.

पूरे प्रदेश में 8 हजार 753 केन्द्रों पर आयोजित हुई यूपी बोर्ड की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद में 2023 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की नकल विहीन बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केन्द्र बनाये थे. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 58,85,745 विद्यार्थियों को शामिल होना था. जिसमें

हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 31,16,487 थी, जबकी इण्टरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 27.69,258 को परीक्षा देना था. 5 मार्च को समाप्त हो यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 431551 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया था जिसमें हाई स्कूल के कुल 208953 विद्यार्थी व इंटरमीडिएट के 222 618 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया था. बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम समय से पहले पूरा करा लिया गया था. उन्होंने बताया कि इस बार बोर्ड ने परीक्षा के संचालन से लेकर मूल्यांकन तक का काम रिकॉर्ड समय में पूरा कराया है. यह पहला मौका होगा जब परिषद अप्रैल महीने में बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर रहा है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर संस्थापित किये गये हैं, जिसके माध्यम से सम्पूर्ण परीक्षा अवधि की लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की गई थी.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 एक नजर

– हाईस्कूल में परीक्षार्थियों की संख्या 31,16,487

– इण्टरमीडिएट में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 27.69,258

– दोनो ही परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 58,85,745

– 8753 केन्द्र व्यवस्थापक, 8753 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक

–  स्टैटिक मैजिस्ट्रेटों की संख्या 8753 

–  सेक्टर मैजिस्ट्रेटों की संख्या 1390 

– जोनल मैजिस्ट्रेटों की संख्या  455 

– कुल सचल दलों की संख्या 521

– राज्य स्तरीय पर्यवेक्षकों की संख्या 75 

Exit mobile version