Uttar Pradesh: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नए पार्टी का नाम और झंडा किया जारी, जल्द ही कर सकते हैं घोषणा

Swami Prasad Maurya

Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी से राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)  एक नई पार्टी का गठन करने वाले है. जिसे लेकर उन्होंने नए पार्टी का नाम और झंडे को लॉन्च कर दिया है. स्वामी प्रसाद 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करने वाले है.

आपको बता दें कि उनकी नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा जाएगा और इसके झंडे का रंग नीला, लाल और हरा होगा लेकिन इसी बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी उनको मनाने के लिए उनके घर पहुंच चुके है.

स्वामी ने सपा पर लगाए आरोप

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कुछ दिन पहले ही सपा में उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाए और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखा और उसमें उन्होंने कहा था कि डॉ. राममनोहर लोहिया और डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित सामाजिक न्याय के पक्षधर लोगों ने 85 बनाम 15 का नारा जारी किया था. लेकिन समाजवादी पार्टी इस नारे का लगातार प्रभाव पड़ने से रोक रही है.

यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका, बदायू से पांच बार रहे सांसद ने दिया अपने पद से इस्तीफा

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में प्रत्याशियों का पर्चा व सिंबल दाखिल होने के बाद अचानक उम्मीदवारों को बदला गया था. इसके बावजूद वह पार्टी का जनाधार बढ़ाने में सफल रहे थे विधानसभा के अंदर पार्टी को 45 से 110 पर पहुंचा दिया था.  उन्होंने आगे कहा था कि जबसे मैं समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ हुं तब से ही पार्टी का जनाधार बढ़ाने की लगातार कोशिश किया है. इसी समय में मैंने दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों को जो जाने-अनजाने भाजपा के मकड़ जाल में फंसकर भाजपा मय हो गए उनके सम्मान व स्वाभिमान को जगाकर व सावधान कर वापस लाने की हर संभव कोशिश की है.

यह भी पढ़े: PM Modi in UP: श्री कल्कि धाम मंदिर का हुआ शिलान्यास, पीएम ने कहा- कुछ लोग अच्छे काम मेरे लिए छोड़ गए…

लेकिन इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि अब गेंद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथ में है. इसके बाद अब उन्होंने पार्टी का एलान कर दिया है.

Exit mobile version