Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Varanasi: अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट की कथित वसूली लिस्ट, लिस्ट में 21..

Varanasi: अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट की कथित वसूली लिस्ट, लिस्ट में 21 लोगों का नाम, DSP करेंगे जांच

वाराणसी  को धर्म और संस्कृति की नगरी समझा जाता है। लेकिन हाल ही में वाराणसी के पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट में कथित वसूली लिस्ट की जानकारी दी है। जिसके बाद हड़कंप मच गचा है। ट्वीट के बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए डीसीपी काशी को मामले की जांच सौंप दी है। उन्होंने मामले में कमिश्नर से जांच की मां की है। जिसके वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

लिस्ट में 21 लोगों के नाम

दरअसल पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सुबह 8 बजे एक लिस्ट ट्वीट की। जिसको पियरी चौकी की वसूली लिस्ट बताया जा रहा है। इसके बाद हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि वसूली लिस्ट में ऊपर की ओर कागज पर पुलिस चौकी के दरोगा नवीन साहब को अगस्त का लिखा है। इसके बाद 21 लोगों के नाम लिखे गए है। नाम के साथ- साथ अमाउंट लिखा हुआ। लिस्ट में कुल मिलाकर लगभग 77 हजार रुपये वसूली को दर्शाए गए हैं।

अमिताभ ठाकुर के ट्वीट के बाद पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी काशी को मामले की जांच सौंपी है। अमिताभ ठाकुर ने आरोप की भी पुष्टि की है। वाराणसी के चौक थाने के पियरी चौकी की वसूली लिस्ट में शामिल 21 लोगों से 77 हजार की वसूली का दावा किया गया था।

अमिताभ ठाकुर ने वीडियो मैसेज किया जारी

इस लिस्ट में कई अपराधियों के नाम भी शामिल किए गए है। इस पूरे प्रकरण को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया है। वीडियो के द्वारा अपने आरोप की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि मुझे वाराणसी के चौक थाने की पियरी चौकी की कथित वसूली लिस्ट मिली है। जिसमें अगस्त 2022 की वसूली के बारे में जानकारी है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि इस वसूली लिस्ट में शामिल अपराधियों में से एक व्यक्ति हाल ही में जेल से छूटा है। इसी बीच आईपीएस ने बताया कि पुलिस कमिश्नर वाराणसी ने उनके ट्वीट को संज्ञान में लिया है। जिसके बाद कमिश्नर ने डीसीपी काशी को मामले की जांच सौंपी है। अमिताभ ठाकुर ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने जांच के बाद इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े-Deoghar Airport: दबाव बनाकर लिया ATC क्लियरेंस, BJP सांसदों समेत नौ पर गिरी गाज, FIR दर्ज

Exit mobile version