डीजीपी का बड़ा फैसला.. यूपी में पुलिस की छुट्टियां रद्द, जानें क्या है इसका कारण

यूपी में वक्फ बिल को लेकर तकरार छिड़ी है। यूपी में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।

Waqf Amendment Bill

Waqf Amendment Bill: वक्फ संसोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जा रहा है। जिसको लेकर यूपी में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। यूपी में वक्फ बिल को लेकर तकरार छिड़ी है। यूपी में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। कानून व्यवस्था का उल्लंघन ना हो और कोई अप्रिय घटना ना घटे, इसको लेकर योगी सरकार सख्त हो गई है। डीजीपी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आगामी आदेश तक सभी छुट्टियां रद्द रहेंगी। साथ ही कहा गया है कि जिनकी छुट्टियां मंजूर थी जो घर के लिए रवाना हो चुके है वे भी तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करें। विरोध को देखते हुए यूपी के कई शहरों में अलर्ट किया गया है।

बरेली, अलीगढ़, रामपुर और मेरठ में सुरक्षा को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। कानपुर, लखनऊ, संभल, प्रयागराज में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि आगामी आदेश तक छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। इस आदेश के तहत सभी पुलिस कर्मियों को अपनी ड्यूटी पर तैनात रहना होगा और किसी भी प्रकार की छुट्टी पर जाने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा। यूपी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सख्त नजर है।

भाजपा नेता मोहसिन रजा ने प्रधानमंत्री का आभार किया व्यक्त

भाजपा नेता मोहसिन रजा ने वक्फ संसोधन बिल लाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पिछड़े और अतिपिछड़े मुसलमानों के लिए पीएम मोदी की ओर से सबसे बड़ी ‘ईदी’ होगी।

यह भी पढ़े: जानिए वक्फ का क्या होता है मतलब, कौन थे वह दो मुगल शासक जिन्होंने भारत में इसे किया लॉन्च

हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी- अखिलेश यादव

वक्फ संशोधन विधेयक पर सपा अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी पार्टी इसका विरोध करेगी। जिसके लिए यह विधेयक लाया जा रहा है, उनकी ही बातों को सरकार महत्व नहीं दे रही है। इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है?

हम इस विधेयक के खिलाफ- जिया उर रहमान बर्क

वहीं संभल से समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने वक्फ बिल (Waqf Amendment Bill) पर कहा कि हम पहले से ही इस विधेयक के खिलाफ हैं। जब यह विधेयक पहली बार सदन में लाया गया था तब हमारी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव ने इसका पुरजोर विरोध किया था। इस विधेयक का विरोध करने का कारण यह नहीं है कि इसे भाजपा-एनडीए सरकार ला रही है हम इस विधेयक का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस विधेयक में कई ऐसी बातें हैं जो हमारे लोगों के अधिकारों को छीन रही हैं।

Exit mobile version