वक्फ बिल पर दिल्ली में पोस्टर वॉर, अखिलेश यादव और राहुल गांधी को लिखा गद्दार

दिल्ली की सड़कों पर लगे पोस्टरों ने राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है। वक्फ बिल के खिलाफ वोट देने वाले विपक्षी नेताओं को ‘देशद्रोही’ बताया गया है, जिससे राजधानी में तनाव और सियासी घमासान गहरा गया है।

Waqf Bill Delhi Poster Controversy: दिल्ली की गलियों और चौराहों पर इन दिनों एक अनोखा युद्ध छिड़ा हुआ है। विरोधी नेताओं के खिलाफ लगे पोस्टर राजधानी की दीवारों पर एक सख़्त राजनीतिक संदेश दे रहे हैं। संसद में वक्फ बिल के खिलाफ मतदान करने वाले विपक्षी सांसदों को “देशद्रोही” और “राष्ट्र-विरोधी” बताया जा रहा है। इनमें राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेता विशेष रूप से निशाने पर हैं। इन पोस्टरों ने राजधानी की राजनीति में हलचल मचा दी है।

दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में लगे इन पोस्टरों में सबसे प्रमुख चेहरा कांग्रेस नेता राहुल गांधी का है। बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है: “वक्फ बिल का विरोध करने वाले विधायक कर रहे हैं देशद्रोह”, और साथ ही ‘भारत के गद्दार’ की स्टाम्प जैसी मुहर लगी है। पोस्टर में राहुल गांधी को (Waqf Bill) उत्तर प्रदेश से विपक्ष के नेता के तौर पर नामित करते हुए ‘गद्दार’ कहा गया है।

Waqf Bill

इन पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि जो नेता वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन सुधार वाले विधेयक का विरोध कर रहे हैं, वे देशहित के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार के पोस्टर समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भी देखे गए हैं।

विपक्ष ने इन पोस्टरों को लोकतंत्र पर सीधा हमला करार दिया है। राहुल गांधी ने अपने (Waqf Bill) बयान में कहा, “ये पोस्टर लोकतंत्र और असहमति की स्वतंत्रता पर हमला हैं। हमें देशद्रोही बताकर डराया नहीं जा सकता। हम न्याय और अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।” वहीं, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी ने भी ऐसे पोस्टरों की कड़ी निंदा की है। कुछ नेताओं ने मांग की है कि यह पता लगाया जाए कि इन पोस्टरों के पीछे फंडिंग और संचालन कौन कर रहा है।

कानूनी पहलुओं और पुलिस जांच की बात

दिल्ली पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति पोस्टर लगाना नगर निगम के नियमों का उल्लंघन है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम पोस्टर लगाने वालों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

नहीं चली पैंतरेबाजी तहव्वुर राणा को बेड़ियों के साथ पहनाई गई हथकड़ी, 100 गुना किराए देकर ऐसे भारत लाया गया आतंकी
Exit mobile version