Weather Update : तेज हवा से गिरा पारा, शाम होते ही और भी बढ़ेगी ठंडक, जानें UP में कैसा होगा आज का मौसम ?

यूपी में गर्मी का असर, लेकिन तेज हवा से बढ़ी हल्की ठंड; 6 से 11 मार्च तक मौसम रहेगा साफ, 15-25 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा

Weather Update

Weather Update : उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज हवाओं के चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। तेज हवा की वजह से शाम के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। हाल के दिनों में मौसम साफ रहने के साथ तेज हवाएं लगातार चल रही हैं। गुरुवार को भी 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है, जो कुछ क्षेत्रों में 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक बढ़ सकती है। इस दौरान प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान में गिरावट जारी है। लखनऊ में 12.5℃ न्यूनतम और 25.9℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

6 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान तेज हवा की रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रहने की संभावना है, जो कुछ स्थानों पर 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। 7, 8 और 9 मार्च को भी मौसम शुष्क और साफ रहेगा, और 10-11 मार्च तक कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है। इस समय अवधि में बारिश का कोई संकेत नहीं है और कोहरे का भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : खेकड़ा में सिलेंडर ब्लास्ट से होटल में लगी आग, लाखों का नुकसान, दहशत में लोग

प्रदेश में तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मेरठ में 9.8℃, नजीबाबाद में 9.8℃, अलीगढ़ में 10.6℃, चुर्क में 11℃, मुजफ्फरनगर में 11.2℃, बरेली में 11.9℃, बुलंदशहर में 12℃ और अयोध्या में 12.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, अधिकतम तापमान मुजफ्फरनगर में 22.6℃, मेरठ में 24℃, नजीबाबाद में 24.2℃, शाहजहांपुर में 24.4℃, लखीमपुर खीरी में 31℃, गाजीपुर में 31.5℃, और कानपुर शहर में 24.4℃ दर्ज किया गया है।

Exit mobile version