UP Crime : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक बेहद चौंकाने वाला और अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित युवक को अपनी शादी की पहली रात ही पुलिस की शरण लेनी पड़ी। दरअसल, पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर दूल्हे ने थाना बारादरी में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले के अनुसार, बारादरी क्षेत्र निवासी मोइन खान का विवाह हाल ही में हुआ था। शादी के बाद जब वह अपनी पत्नी के पास गया तो उसने उसे नजदीक आने से साफ इनकार कर दिया। पत्नी ने यह कहते हुए दूरी बना ली कि वह पहले से ही किसी और युवक से प्रेम करती है और उसे छोड़कर किसी अन्य पुरुष को छूना उसके लिए पाप के बराबर है।
मोइन का आरोप है कि उसकी पत्नी शादी से पहले अपने प्रेमी के साथ घर से भाग चुकी थी, लेकिन इस सच्चाई को उसके ससुराल वालों ने जानबूझकर छुपाया और उसे धोखे में रखकर शादी करवा दी। जब उसने इस पूरे घटनाक्रम पर अपने ससुराल पक्ष से बात की, तो उन्होंने न केवल उसे धमकाया बल्कि गाली-गलौज भी की।
यह भी पढ़ें : Instagram का नया धमाका अब अपने फेवरेट लोगों को एक साथ भेजें Reels…
अंततः मानसिक रूप से टूट चुके मोइन ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। एसपी सिटी बरेली, मानुष पारीक ने बताया कि युवक की शिकायत पर उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यह मामला समाज में रिश्तों और भरोसे की बुनियाद पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।