लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष को मोदी सरकार देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। इस अवसर पर यूपी की योगी सरकार प्रदेश के निवासियों को खास संदेश देगी। प्रदेशभर के तीन करोड़ परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर यह संदेश दिया जाएगा। पीएम मोदी पहले ही हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों से अपने घरों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आसपास के भवनों पर तिरंगा लगाने की अपील कर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट की डीपी पर तिरंगा झंडा लगाया है। अब महोत्सव को खास बनाने के लिए योगी सरकार ने भी योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत योगी सरकार प्रदेश के तीन करोड़ घरों में ‘योगी की पाती’ भेज रही है। इस पत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी से आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल होने और अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील करेंगे।
योगी ने ट्विटर पर बदला प्रोफाइल फोटो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी की पाती के जरिए राज्य की जनता को संदेश भी देंगे। इतना ही नहीं सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल का प्रोफाइल फोटो बदलकर तिरंगा लगा लिया है। उन्होंने लोगों से भी अपने सोशल मीडिया की प्रोफाइल फोटो बदलने का आग्रह किया है। सीएम योगी ने यह पहल आजादी का अमृत महोत्सव को एक जन आंदोलन बनाने के लिए किया है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के साथ ट्वीट किया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अमृत काल में पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे हर घर तिरंगा महाभियान में सहभागिता करते हुए आज मैंने अपने सभी सोशल मीडिया पेज पर तिरंगा को डीपी बनाया है। आप सभी से आह्वान है कि इस अभियान में आप भी सहभागी बनें। जय हिंद!
हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की है योजना
विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने अपने लोक कल्याण संकल्प पत्र में रोजगार को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अब इस योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकार नौकरी या रोजगार से जोड़ने का काम सुनिश्चित करने जा रही है। जिसके लिए प्रदेश में सभी परिवारों के सभी सदस्यों की स्किल मैपिंग का अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके बाद आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देकर वंचित लोगों को रोजगार या स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा।