टीचर ने डांटा तो स्कूल में अवैध कट्टा लेकर पहुंचा 10वीं का छात्र, पुलिस की हिरासत में नाबालिग

प्रयागराज। पिछलों दिनों अध्यापकों द्वारों बच्चों को बेरहमी से पीटने की खबरें सुर्खियां बटोर रही थी। लेकिन हाल ही में छात्र टीचरों को निशाना बना रहे है। ऐसे एक के बाद एक दो मामले सामने आई है। एक यूपी से तो दूसरी झारखंड से। जो मामला हम आपको बताने जा रहे है उसमें एक छात्र टीचर से बदला लेने की तैयारी में था। यह मामला प्रयागराज के अब्दालपुर खास के एक स्कूल का है।

छात्र की उम्र महज 15 साल

जहां एक 10वीं कक्षा का छात्र अपने बैग में अवैध असलहा रखाकर स्कूल पहुंच गया। हालांकि जब वो स्कूल आया तो चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अवैध कट्टा बरामद कर लिया गया। जिसे देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। इसके बाद टीचरों ने लड़के को पकड़ा और थाने ले गए। जहां पुलिस वालों ने छात्र से पूछताछ की। बच्चे की उम्र महज 15 साल है

वहीं थाना इंचार्ज अशोक कुमार ने बताया कि लड़के से पुछताछ की जा रही है। जल्द ही अवैध हथियार के बारे में जानकारी जुटी ली जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा, सुनने में आया है कि छात्र को स्कूल में किसी बात को लेकर टीचर ने खूब डांट लगाई थी और सबके सामने मुर्गा भी बना दिया था।  जिससे वजह से वह टीचर से नाराज था। इसलिए अगले दिन वह बैग में कट्टा लेकर टीचर को धमकाने गया था।

लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि छात्र से यह हथियार किसी दूसरे लड़के से खरीदा था। फिलहाल दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वह पुलिस की हिरासत है।

आपको बता दें कि इससे पहले ऐसा ही एक मामला झारखंड के दुमका से सुनने में आया है। जहां प्रैक्टिकल में कम नंबर लगाने पर छात्रों ने असिस्टेंट टीचर कुमार सुमन और क्लर्क सोनेराम चौड़े को आम के पेड़ से बांधकर मारपीट की। इसी बीच उन्होंने वीडियो भी बनाया।

ये भी पढ़े-भारी कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की Reliance Capital, क्या होगी नीलाम ?

Exit mobile version