लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो कुछ माह पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जांबाज अफसर हाथ में गदा लेकर बम-बम भोले के जयकारे लगा रहा था। जिस पर जमकर सियासत भी हुई, लेकिन सीएम योगी का सिंघम नहीं डरा और निडर होकर मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा-अराधना की। कुछ ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद के फुगाना सर्किल सीओ ऋषिका सिंह के सनातनी अवतार ने सनसनी मचा दी। लेडी सिंघम ने ऑन-बान और शान के साथ कांवड़ियों का स्वागत किया फिर पैर दबाकर पुण्य कमाया।
श्रावण मास जारी है। शिवालय सजे हुए हैं और मंदिरों में सुबह से लेकर देरशाम तक भक्तों की कतारे लगी रहती हैं। बम-बम की गूंज से शहर-शहर, गांव-गांव सराबोर हैं। शिव भक्त भी श्रद्धा भाव से जलाभिषेक के लिए रोमांचित और उत्साहित हैं। कांवड़ियों का जत्था बाबा के जलाभिषेक के लिए निकल पड़ा है। भक्तों के मन में जहां एक और उमंग आनंद और उत्साह है, तो वहीं मेघ भी महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं। यूपी में कांवड़ यात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कांवड़िए के रूकने और भोजन समेत अन्य व्यवस्थाएं की हुई हैं। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सफल ढंग से संपन्न कराने के साथ-साथ पुलिस शिवभक्तों की सेवा में भी पीछे नहीं है। इसी कड़ी में सीओ फुगाना ऋषिका सिंह ने भी एक शिविर में शिवभक्तों की सेवा की। उन्होंने महिला कांवडियों के पैर दबाए और उनका हाल जाना।
इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह महिला कांवड़ियों के पैर दबा रही हैं। साथ ही अन्य कांवड़ियों से भी उनका कुशलक्षेम पूछ रही हैं। सीओ का कहना है कि शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार शिवभक्तों को सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस उनकी सेवा भी कर रही हैं। सीओ ने कहा कि वर्दी के अंदर भी इंसान होते हैं। हम भी शिवभक्त हैं। महादेव की भक्ति के साथ भक्तों की सुरक्षा की गारंटी भी हम हैं। सीओ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई। खुद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से फेसबुक पर कांवडियों के पैर दबाते हुए वीडियो को शेयर किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने चुटकी भरे अंदाज में तंस कसा और लिखा है कि सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है।
जिसके बाद बीजेपी के नेता अखिलेश यादव पर हमलावर हो गए। बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सपा और कांग्रेस सनातनी विरोधी है। ये लोग हिन्दू विरोधी हैं। जब इनकी यूपी में सरकार थी कि तब एक ही धर्म के जुलूस निकलते थे। कांवड़ यात्रा पर उपद्रवी व्यवधान डालते थे। अखिलेश की पुलिस कावंड़ियों की सुरक्षा के बजाए उपद्रवियों की मदद करती थी। एक बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब से सीएम योगी की सरकार बनी, तब से सनातन की जय-जयकार हो रही है। सीओ की भक्ति सराहनीय। लेडी सीओ का सनातनी रूप देख सीना चौड़ा हो गया। अखिलेश जी आप ऐसे ही लगे रहें। 2027 में जनता इसका जवाब देगी। सूबे की जनता आपकी साइकिल को पंक्चर करके रहेगी और महाराज जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएगी।
सीओ ऋषिका सिंह की वर्तमान में तैनाती मुजफ्फरनगर जनपद के फुगाना सर्किल में हैं। सूबे की राजधानी लखनऊ की निवासी ऋषिका सिंह ने अपने दृढ़ संकल्प और लगातार प्रयासों से पीपीएस अधिकारी का पद हासिल किया है। 1993 में जन्मी ऋषिका सिंह साल 2022 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं। मुरादाबाद में अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ऋषिका की यह पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में हुई है। ऋषिका सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा (12वीं तक) लखनऊ से ही पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने दिल्ली का रुख किया और दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज से बीए ऑनर्स की पढ़ाई की। ऋषिका के अनुसार, उनका प्रारंभिक लक्ष्य एमबीए करना था, जिसके लिए उन्होंने सीएटी की तैयारी भी शुरू की लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगा। फिर उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया और सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुट गईं।