अयोध्या की तरह मथुरा की पौराणिकता लौटेगी, जन्माष्टमी पर CM योगी ने भरी हुंकार

भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की तर्ज पर ब्रजभूमि की पौराणिकता लौटाने का संकल्प लिया। उन्होंने 645 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और बांकेबिहारी कॉरिडोर की ओर इशारा किया।

CM Yogi

CM Yogi Mathura: भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में भव्य हुंकार भरते हुए कहा कि जैसे अयोध्या में 500 वर्षों की गुलामी का प्रतीक मिटाकर रामलला का भव्य मंदिर बनाया गया, वैसे ही ब्रजभूमि की पौराणिकता को भी पुनर्जीवित किया जाएगा। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना कर भागवत भवन से जनता को संबोधित किया और कहा कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधाकुंड को तीर्थों के रूप में वैश्विक पहचान दिलाई जाएगी। योगी ने इशारों में बांकेबिहारी कॉरिडोर की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि जैसे काशी और विंध्यवासिनी धाम में कॉरिडोर से भव्यता लौटी, वैसे ही मथुरा की विरासत को आधुनिक स्वरूप के साथ संजोना होगा।

अयोध्या की तर्ज पर मथुरा के विकास का संकल्प

CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या राम जन्मभूमि के नाम से जानी जाती है और वहां गुलामी का प्रतीक समाप्त कर भव्य मंदिर खड़ा हुआ। उसी प्रकार मथुरा श्रीकृष्ण की अवतार भूमि है और ब्रज क्षेत्र भगवान की सम्पूर्ण लीलाओं का गवाह है। योगी ने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है कि मथुरा को भी उसकी प्राचीन पौराणिक पहचान के साथ विश्व पटल पर स्थापित किया जाए।

ब्रज क्षेत्र के लिए 645 करोड़ की सौगात

इस अवसर पर CM Yogi ने मथुरा को 645 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से यहां विरासत संरक्षण और श्रद्धालुओं की सुविधा दोनों पर समान रूप से ध्यान दे रही है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर साल जन्माष्टमी और बरसाना रंगोत्सव पर उन्हें मथुरा आने का सौभाग्य मिलता है, जिससे ब्रजभूमि की आध्यात्मिकता से जुड़े रहने का अवसर प्राप्त होता है।

सनातन धर्म और गोवंश संरक्षण पर जोर

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने सनातन धर्म के प्रतीकों में मां गंगा, मां यमुना, गोमाता और गायत्री का महत्व बताते हुए कहा कि जब तक ये ध्वजवाहक बने रहेंगे, भारत विश्व बंधुत्व और एकता का मार्ग दिखाता रहेगा। उन्होंने गोवंश संरक्षण का भी उल्लेख किया और कहा कि यूपी सरकार ने तय किया है कि कोई भी गाय निराश्रित नहीं रहेगी। जो किसान निराश्रित गाय का पालन करेगा, उसे 1500 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी।

‘दुष्ट प्रवृत्तियों से सावधान रहें’

CM Yogi ने चेतावनी दी कि जाति, भाषा और क्षेत्र के नाम पर देश को कमजोर करने वाली प्रवृत्तियों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के मूल्यों के साथ विकास का संकल्प लेकर यूपी सरकार आगे बढ़ रही है।

जयकारों के बीच हुआ भाषण का समापन

अपने भाषण का समापन CM Yogi आदित्यनाथ ने ‘केशव देव महाराज की जय’, ‘कृष्ण कन्हैया की जय’, ‘राधे-राधे की जय’, ‘यमुना मैया की जय’ और ‘भारत माता की जय’ के साथ किया। उन्होंने प्रदेशवासियों, देशवासियों और विश्वभर के कृष्ण भक्तों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यूपी आज अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ आधुनिक विकास में भी नया प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बोले CM योगी , बांटने वाली शक्तियों से रहे सावधान, मथुरा की पौराणिक मान्यता को करेंगे बहाल

Exit mobile version