YouTuber Shadab Jakati controversy: मेरठ के मशहूर यूट्यूबर शादाब जकाती, जो ‘₹10 का बिस्कुट’ वीडियो से रातों-रात वायरल हुए थे, इस समय एक बड़े पारिवारिक और कानूनी विवाद में फंस गए हैं। उनकी सहकर्मी इरम के पति खुर्शीद ने शादाब पर अपनी 13 साल की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने और हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। खुर्शीद का दावा है कि शादाब उनकी पत्नी को भड़का रहे हैं, जिससे उनका घर उजड़ गया है। वहीं, शादाब जकाती ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे उनकी बढ़ती लोकप्रियता से जलने और पैसे ऐंठने का जरिया बताया है। शादाब का कहना है कि वे खुद डर के साए में जी रहे हैं, जबकि इरम ने पति को ‘नशेड़ी’ और ‘लालची’ करार देते हुए बच्चों के लिए काम जारी रखने की बात कही है।
विवाद की जड़: पति के आरोप बनाम शादाब की सफाई
इंचौली निवासी खुर्शीद ने पुलिस को दी शिकायत में भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी इरम की खुशी के लिए जमीन और घर तक बेच दिया, लेकिन अब शादाब के प्रभाव में आकर इरम उन्हें तलाक की धमकी दे रही है। खुर्शीद ने दावा किया कि उन्हें अपनी जान का खतरा है।
इसके जवाब में YouTuber Shadab Jakati ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा:
मेहनत का फल: “मैं 10 साल की मेहनत और 50,000 वीडियो बनाने के बाद यहाँ पहुँचा हूँ। अब जब मैं सफल हो गया हूँ, तो लोग मेरी छवि खराब कर रहे हैं।”
पैसे की लालच: शादाब का आरोप है कि खुर्शीद खुद ही इरम को काम दिलाने लाया था ताकि वह उसकी कमाई खा सके। जब पैसे मिलना बंद हुए, तो उसने यह ‘ड्रामा’ शुरू कर दिया।
मानसिक तनाव: शादाब ने कहा कि वह इस विवाद से इतने डरे हुए हैं कि रात भर सो नहीं पाते और कहीं दूर चले जाने का मन करता है।
इरम का पक्ष: “बच्चों के भविष्य के लिए करती रहूँगी काम”
इरम ने स्पष्ट किया कि उनका पति आवारागर्दी करता है और घर का खर्चा नहीं उठाता। उन्होंने कहा, “मेरे चार बच्चे हैं और उनका पेट पालने के लिए मैं मेहनत कर रही हूँ। खुर्शीद को सिर्फ पैसे चाहिए थे, और जब मैंने मना किया तो वह तंत्र-मंत्र और हत्या जैसे झूठे आरोप लगाने लगा।” इरम ने यह भी खुलासा किया कि वे दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं।
जांच में सहयोग का आश्वासन
YouTuber Shadab Jakati ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी छवि खराब करने वालों के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि वे कहीं भाग नहीं रहे हैं और पुलिस की हर जांच में सहयोग करेंगे। फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस त्रिकोणीय विवाद ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।



