Uttarakhand: भूस्खलन से बद्रीनाथ और यमुनोत्री हाईवे समेत 21 सड़कें बंद, इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

Uttarakhand: उत्तराखंड के आगले 24 घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है. प्रदेश में तेज बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पांच जिलों में बारिश को देखते हुए आपदा प्रबंधन को लेकर सतर्क रहना होगा.

उधर, बुधवार सुबह शुरू हुई भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ और यमुनोत्री हाईवे को अलग-अलग जगहों पर बंद कर दिया गया है. उधर, चंपावत जिले में काले बादल छाए है. जबकि ग्रामीण मार्ग सिप्टी-अमकाडिया बंद रहा. जानकीचट्टी यमुनोत्री फुट रोड, घोड़ा पद और यमुना मंदिर के बीच उफान पर नदी के कारण लोग जोखिम भरा आवागमन कर रहे हैं.

मलबे के कारण जिले की 19 सड़कें बंद

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पुरसाड़ी के समीप दीवार टूटने से अवरुद्ध हो गया है. पुलिस प्रशासन ने नंदप्रयाग सेकोट रोड से यात्रा करने वाले वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी है.यमुनोत्री धाम में रात से बिजली आपूर्ति बंद है. धाम की पैदल मार्ग पर मलबा और पानी के कारण जान जोखिम में डालकर श्रद्धालु यात्रा कर रहे हैं. उधर, चमोली जिले में भी रात भर हुई बारिश बुधवार सुबह थम गई, लेकिन बद्रीनाथ हाईवे कई जगह बाधित रहा. भूस्खलन और मलबे से बदरीनाथ हाईवे सहित चमोली की 21 सड़कें बंद हो गई है.

Read Also – Heavy Rain: आसमानी आफत कहर बनकर टूटी, बाढ़-बारिश से 218 लोगों की मौत, जानें गुजरात व महाराष्ट्र समेत इन राज्यों का हाल

Exit mobile version