Uttarakhand Bus Accident: पौड़ी बस हादसे के मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 33, CM ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के दिए निर्देश

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुए बस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर 33  हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही थी। लेकिन जैसे ही सीमडी गांव के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित हो गई। जिससे बड़ा हादसा हो गया।

बस बारातियों से भरी हुई थी। जिसमें करीब 50 लोग सवार थे। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें ने 21 लोगों को बचा लिया था लेकिन अब 9 लोगों की और मौत की सूचना मिली है।  करीब लोगों को बचा लिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। मंगलवार देर रात बस सीमड़ी गांव के पास बारातियों को लेकर जा रही थी तबहि बस 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और ये हादसा हो गया।

बता दें कि ये बस हरिद्वार जिले के लालढांग से पौड़ी के बीरोंखाल गांव में बारात ले कर जा रही थी। रास्ते में अचानक ही बस अनियंत्रित हो गई। कोटद्वार और पौड़ी से करीब 150 किलोमीटर दूरी पर ये हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, एसडीएम स्मिता परमार मौके पर पहुंचे।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा था कि बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादस में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया था। जानकारी के अनुसार देर रात आठ बजे ये हादसा हुआ।

ये भी पढ़े-Uttarakhand Bus Accident: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बारातियों से भरी बस, हादसे में 25 की मौत, 21 अस्पताल में भर्ती

Exit mobile version