Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें तबीयत बिगड़ने पर बागेश्वर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो  गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें तबीयत बिगड़ने पर बागेश्वर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के  दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि उत्तराखंड के मंत्री और बागेश्वर से विधायक चंदन राम दास का बुधवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बुधवार को अचानक तबीयत खराब होने के कारम उन्हें बागेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके निधन पर सीएम धामी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा कि “मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूं। चंदन राम दास जी का निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों व समर्थकों को असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:”

Exit mobile version