Uttarakhand Helicopter Crash: केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 की मौत, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand Helicopter Crash: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हो गया. उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) से करीब दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है. बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी है. ये हादसा केदारनाथ से लौटते समय गरुड़चट्टी के पास दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास हुआ है.

दरअसल हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में सात लोग सवार थे. इस हादसे में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है. सभी की मौके पर ही मौत हो गई है. हेलीकॉप्टर क्रैश की वजह खराब मौसम माना जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ से फाटा जाने के लिए निकला था. इसी दौरान हादसा हो गया. गरुड़ चट्टी के पास हुए इस हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद मौके पर पुलिस और SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हो गई है.

इस बीच SDRF की DIG रिद्धिमा ने इस हादसे की जानकारी देते हुए कहा, SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ. यह हादसा सुबह 11.50 बजे हुआ. खराब मौसम भी बचाव में बाधा बन रहा है. फाटा में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई. हालांकि इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि वहां घना कोहरा छाया हुआ है.

सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने जांच के आदेश दिए हैं. सीएम धामी ने अपने ट्वीट में लिखा, केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस दु:खद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है.

इसे भी पढ़ें – Ropeway: केदारनाथ के लिए रोपवे निर्माण को मिली मंजूरी, 1 हजार करोड़ की इस परियोजना से 35 मिनट में होगी यात्रा पूरी

PM Modi Ayodhya Visit: छोटी दिवाली पर अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, कुछ ऐसा रहेगा पूरा शेड्यूल

Exit mobile version