Uttarakhand: घाटी में पत्थरों के गिरने से उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे बंद, केदारनाथ हाईवे पर भी Landslide, बाल-बाल बचे तीर्थयात्रि

Uttarakhand Weather: प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते तीर्थयात्रियों और वहां रहने वाले लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हेल्गू गाड़ के पास भूस्खलन के कारण उत्तरकाशी-गंगोत्री राजमार्ग बाधित हो गया है. हालांकि मार्ग को खोलने का प्रयास जारी है. इस बीच प्रशासन का कहना है कि सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर चार धाम यात्रा अवरुद्ध हो गई है.

केदार घाटी में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे बुधवार शाम केदारनाथ हाईवे पर फाटा के पास पहाड़ी पर जबरदस्त भूस्खलन हो गया है. भारी बारिश के चलते चारधाम यात्रा पर असर देखने को मिल रहा है. गनीमत रही कि पहाड़ी से मलबा गिरता देख चालकों ने रोक दिया. हालांकि, एक यात्री बस को कुछ नुकसान हुआ. पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन ठप हो गया है. यात्रियों को घंटों तक जाम में फंसना पड़ रहा है.

भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में अगले 24 घंटे में 3 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल में अलर्ट जारी किया गया है, वहीं देहरादून समेत अन्य जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसे देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें – Heavy Rainfall: आफत बन कर लौटता मानसून, 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, वर्क फ्रॉम होम और स्कूल बंद, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Exit mobile version