केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, लैंडिंग से पहले दो टुकड़ों में बंटा हेलीकॉप्टर

उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादसा टल गया। ऋषिकेश AIIMS से केदारनाथ जा रही एक एयर एंबुलेंस हेलीपैड पर लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Kedarnath

Kedarnath News: उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादसा टल गया। ऋषिकेश AIIMS से केदारनाथ जा रही एक एयर एंबुलेंस हेलीपैड पर लैंडिंग से ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सौभाग्यवश इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह एयर एंबुलेंस ऋषिकेश AIIMS की थी। ऋषिकेश AIIMS के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा टला

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के नजदीक शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। ऋषिकेश AIIMS की एयर एंबुलेंस जो एक मरीज को लेने के लिए केदारनाथ जा रही थी, हेलीपैड से महज 20 मीटर पहले लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

AIIMS के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग के कारण यह हादसा हुआ जिसमें टेल रोटर क्षतिग्रस्त हो गया। गढ़वाल प्रशासन ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने ऋषिकेश AIIMS से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी और हेलीपैड पर लगभग उतर चुका था। तभी संतुलन बिगड़ने से यह अचानक नीचे आ गिरा। हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही मौजूद था।

यह भी पढ़े: Mathura News: मथुरा में पकड़े गए 90 बांग्लादेशी, ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे सब

पहले भी हुआ था ऐसा हादसा

बता दें कि 29 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AIIMS की हेली-एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की थी। इससे पहले, 8 मई 2025 को गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर (Kedarnath News) गंगनानी के पास क्रैश हो गया था, जिसमें 5 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। शनिवार के हादसे में हेलीकॉप्टर जो एक मरीज को लेने के लिए ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था, हेलीपैड पर लैंडिंग से ठीक पहले असंतुलित होकर नीचे गिर गया। AIIMS के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हार्ड लैंडिंग और तकनीकी खराबी के कारण यह दुर्घटना हुई।

Exit mobile version