जोशीमठ के तमाम हालातों को देखते हुए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में जोशीमठ दौरे पर।जोशीमठ में आपदा से प्रभावित हालातों का जायजा लेने के लिए सभी प्रतिनिधिमंडल रवाना। बता दें कि इस दौरान सरकार द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी।
जोशीमठ के लिए रवाना कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल
जोशीमठ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। भू-धंसाव ने क्षेत्र के सभी वार्डों को चपेट में ले लिया है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई की अब तक कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा चुका है। तेजी से हो रहे भू-धंसाव का दायरा भारत-तिब्बत सीमा को ओर बढ़ने लगा है। जिसको लेकर अब मौजूदा सरकार के साथ विपक्ष भी इसें लेकर गंभीर दिख रहा है। बता दें कि जोशीमठ के तमाम हालातों के मद्देनजर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में जोशीमठ दौरे पर है। उनके साथ ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत गई वरिष्ठ नेता जोशीमठ के हालातों का जायजा लेने के लिए रवाना हुए हैं।

नेता जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग का जायजा लेने पहुंचेंगे
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बताया जोशीमठ की मौजूदा स्थिति इतनी गंभीर है कि तमाम हालातों को देखते हुए हमारे पार्टी के सभी नेता जोशीमठ के हालातों का जायजा लेने के लिए रवाना हुए हैं ।जोशीमठ के तमाम हालातों के मद्देनजर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में जोशीमठ दौरे पर है , कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत गई वरिष्ठ नेता जोशीमठ के हालातों का जायजा लेने के लिए रवाना हुए हैं। जहां हमारी पार्टी के नेता आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। हमारे वरिष्ठ नेता जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग का जायजा लेने पहुंचेंगे।

कर्णप्रयाग में भी भू –धसाव और भूमि कटाव का मामला सामने आ रहा
कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग का जायजा लेने पहुंचेंगे। बता दें कि कर्णप्रयाग में भी भू –धसाव और भूमि कटाव का मामला सामने आ रहा है। जिसे लेकर पार्टी वहां का भी जायजा लेंगी। जिसके बाद गरिमा दसौनी ने कहा की जोशीमठ और कर्णप्रयाग में मौजूदा स्थिति पर सरकार द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। वहीं ताजा हालातों के बारे में बी अपडेट ली जाएगी।