Chamoli bear rescue: चमोली के ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में एक भालू के बच्चे का सिर कनस्तर में फंस गया, जिससे वह बहुत परेशान हो गया। कनस्तर में फंसे हुए इस बच्चे को छटपटाते हुए देख मादा भालू ने उसके आस-पास आकर आक्रामक रुख अपनाया और उसकी रक्षा की। यह घटना तब सामने आई जब सेना के बैरिकों के पास मादा भालू और उसके बच्चे को देखा गया। मौके पर पहुंची नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम ने इस बच्चे का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे जाल की मदद से कनस्तर से मुक्त कर दिया। यह घटना इस क्षेत्र में दूसरी बार हुई है जब भालू के बच्चे का सिर कनस्तर में फंसा।
भालू के बच्चे का सिर फंसा, मादा भालू ने दिखाया आक्रामक रुख
Chamoli जिले के न्यू रवि ग्राम में एक मादा भालू अपने बच्चे के साथ सेना की कॉलोनी में घूम रही थी, जब इसने देखा कि उसका बच्चा परेशान हो रहा है। दरअसल, भालू के बच्चे का सिर कनस्तर में फंस गया था। इस घटना के बाद मादा भालू आक्रामक हो गई और बच्चे के आसपास ही घूमने लगी, ताकि कोई उसकी मदद न कर सके।
उत्तराखंड के चमोली में भालू के बच्चे के मुंह में फंसा कनस्तर
पीछे-पीछे चलकर रखवाली करती रही मादा भालू
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की QRT टीम ने किया रेस्क्यू
QRT टीम ने भालू के सिर से कनस्तर को निकाला #viralvideo #Uttrakhand pic.twitter.com/ezUDQk9vYV— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) November 22, 2024
सूचना मिलने पर नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा उपायों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वन क्षेत्राधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि टीम पहले से ही इलाके में गश्त कर रही थी, क्योंकि सेना के बैरिकों के पास भालू और उसके बच्चे के होने की सूचना थी। जब टीम मौके पर पहुंची, तो देखा कि भालू का बच्चा कनस्तर में फंसा हुआ था, और मादा भालू आक्रामक रूप से उसकी रक्षा कर रही थी।
जान जोखिम में डालकर भालू को बचाया
Chamoli क्यूआरटी टीम के प्रभारी बीएस गुंसाई ने बताया कि रात्रि के समय ऑपरेशन करना काफी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मादा भालू का आक्रामक रुख उसकी सुरक्षा में आड़े आ रहा था। हालांकि, वन कर्मियों ने सूझबूझ से काम लिया और जाल की मदद से भालू के बच्चे को पकड़ा। बाद में कनस्तर को उसके सिर से निकालकर बच्चे को मुक्त किया गया।
यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा, और वन कर्मियों ने राहत की सांस ली। टीम ने बताया कि इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में पहले भी घटित हो चुकी हैं, और यह दूसरी बार है जब भालू के बच्चे का सिर कनस्तर में फंसा था।
दूसरी घटना भी आई सामने
कुछ दिन पहले ज्योतिर्मठ के परसारी गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक भालू के बच्चे का सिर कनस्तर में फंस गया था। उस समय भी वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया था।