नई दिल्ली आनलाइन डेस्क। जयपुर पुलिस ने एक शातिर लुटेरी दुल्हन को अरेस्ट किया है। महिला शादी डाॅट काॅम के जरिए युवकों को अपने प्यार के जाल में फंसाती। युवक जैसे ही शादी को राजी होते, वैसे ही युवती आनन-फानन में सात फेरे ले लेती। ससुराल पहुंचने के बाद लुटेरी दुल्हन सुहागरात की डर्टी पिक्चर को मोबाइल से शूट करती। फिर दूल्हे को नसीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर घर की तिजोरी साफ कर फरार हो जाती। अब तक इस ब्लैकमेलर दुल्हन ने गुरुग्राम, आगरा और जयपुर में ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है।
उत्तराखंड से पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन
जयपुर पुलिस ने सीमा अग्रवाल उर्फ़ निक्की नाम की युवती को अरेस्ट किया है। सीमा को पुलिस ने उत्तराखंड से दबोचा। पकड़ी कई युवती सिर्फ़ अमीर लोगों से शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाकर कॉन्टैक्ट करती। उनकी सालाना इनकम देखती थी और फिर उनको ब्लैकमेल करना और लूटना शुरू कर देती है। इस शातिर युवती का ये खेल साल 2013 से चल रहा था। फिलहाल न्यू आगरा, गुरुग्राम और जयपुर के मामले सामने आ चुके हैं। जयपुर पुलिस ने बताया कि निक्की शादी के बाद ससुराल जाती और घर पर रखे जेवरात-पैसों को लेकर फरार हो जाया करती थी।
जयपुर में ज्वेलर के घर से पार किए पैसे
पुलिस के मुताबिक, जयपुर निवासी एक ज्वेलर ने शादी डॉट कॉम पर अपनी सालाना इनकम एक करोड़ से ज्यादा लिखी थी। जिसके बाद इस युवती ने उसे अपना टार्गेट बनाया। निक्की ने ज्वेलर को शादी का आॅफर दिया। ज्वेलर शादी के लिए तैयार हो गया। दोनों ने शादी कर ली। तीन-चार महीने ज्वेलर के साथ रही। फिर करीब 25-30 लाख की ज्वेलरी, साढ़े 6 लाख नकद लेकर फरार हो गई। पति ने लुटरी दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। थानाधिकारी मुरलीपुरा सुनील जांगिड़ ने बताया कि जयपुर में झोटवाडा निवासी नामी ज्वैलर्स ने 29.07.2023 को मुकदमा दर्ज कराया था।
इस डाॅट काॅम के जरिए खोजा दूल्हा
एसएचओ ने बताया कि, ज्वेलर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पहली पत्नी का निधन हो गया था। उन्होंने जीवनसाथी के लिए मोबाईल एप्लीकेशन जीवनसाथी डाॅट काॅम पर रजिस्ट्रेशन कर लिया। उनका कॉन्टैक्ट सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की से हुआ और वह देहरादून तक निक्की से मिलने चले गए। दोनों की सहमति के बाद फरवरी 2023 में मानसरोवर जयपुर में दोनों की शादी की गई। सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की के द्वारा घरवालों का विश्वास जीतकर 28.07.2024 को घर से 6 लाख 50 हजार रुपए नकद और 25-30 लाख के सोने चांदी के जेवर समेटकर गायब हो गई।
देहरादून की रहले वाली है निक्की
जयपुर पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की देहरादून, उत्तराखंड की रहने वाली है। निक्की ने 2013 में आगरा के व्यापारी के बेटे के साथ शादी की थी और कुछ दिन बाद ही उनके खिलाफ प्रताडना का केस दर्ज करवा दिया था। जिसमें राजीनामा के नाम पर 75 लाख रूपये वसूल किये गये। इसके बाद लुटेरी दुल्हन ने 2017 में गुरुग्राम निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और उसके खिलाफ भी कुछ दिनों बाद अननेचुरल सेक्स करने और ममेरे देवर के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दिया। उनसे भी निक्की ने 10 लाख रूपये की वसूली की।
ऐसे करती थी युवकों का शिकार
लुटेरी दुल्हन ने इसके बाद जयपुर में झोटवाडा निवासी ज्वेलर्स व्यापारी से शादी कर विश्वास जीतकर घर से कीमती गहने, सामान चोरी कर फरार हो गई। साजिश के तहत देहरादून जाकर व्यापारी पति के खिलाफ ठीक उसी पैटर्न पर अननेचुरल सेक्स और पूरे परिवार के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया। सीमा पूरी प्लानिंग के साथ पहले शिकार को फांसती फिर आराम से शिकार करती। शादी के बाद वह दूल्हों को सुहागरात के गंदे वीडियो के जरिए भी ब्लैकमेल कर पैसें ऐंठती थी। पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी थी देती थी।
ऐसे युवकों की करती थी तालाश
जयपुर के मुरलीपुरा थानाधिकारी सुनील जांगिड़ ने बताया निक्की से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवती शादी डॉट कॉम जैसी साइट्स पर विदुर या तलाकशुदा व्यापारियों की तलाश करती थी, जो अग्रवाल समाज के हों और बहुत अमीर हों। इसके बाद वह संपर्क कर पहले उसके व्यापार और दूसरी पूरी जानकारी इक्कठा करके शादी करती हैं। फिर तीन-चार महीने में परिवार का विश्वास जीतकर घर से कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो जाती है थी। फिलहाल तीन खुलासे सीमा को लेकर हुए है, लेकिन हकीकत सामने आने के बाद और भी फेक शादी के खुलासे हो सकते है।