Kedarnath Yatra helicopter booking 2025: अगर आप चार धाम यात्रा के लिए उत्साहित हैं खासकर केदारनाथ जाने की योजना बना रहे हैं तो आज का दिन आपके लिए बेहद खास है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) ने मंगलवार, 8 अप्रैल से केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग शुरू कर दी है जो दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन उपलब्ध है। यह सेवा 2 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू की गई है। बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करें।
हेली टिकट का कितना किराया
गुप्तकाशी से केदारनाथ: 8,532 रुपये
फाटा से केदारनाथ: 6,062 रुपये
सिरसी से केदारनाथ: 6,060 रुपये
जानें बुकिंग की पूरी प्रक्रिया
हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर चारधाम और श्री हेमकुंड साहिब यात्रा का पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण के लिए https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाएं। इसके बाद heliyatra.irctc.co.in पर OTP के जरिए ई-मेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करें। यूजर आईडी (रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर) और पासवर्ड बनाकर लॉगिन करें।
यह भी पढ़े: संभल की विवादित जामा मस्जिद का बदला नाम! ‘नए बोर्ड’ के नए नाम से मचा हंगामा
एक बुकर आईडी से अधिकतम 2 टिकट बुक हो सकते हैं जिसमें प्रति टिकट 6 यात्री शामिल हो सकते हैं। मतलब कुल 12 यात्रियों के लिए बुकिंग (Kedarnath Yatra helicopter booking 2025) हो सकती है। 12 से अधिक यात्रियों के समूह के लिए दूसरी यूजर आईडी से साइनअप करना होगा। कोई भी उपलब्ध तारीख चुनकर टिकट बुक की जा सकती है।
हेलीकॉप्टर सेवा से सीधे पहुंचे केदारनाथ
पहले से पंजीकरण और यात्रा संख्या प्राप्त करना जरूरी है ताकि आखिरी समय की परेशानी से बचा जा सके। तीर्थयात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमों का पालन करें और समय पर बुकिंग सुनिश्चित करें। यह सेवा हेलीकॉप्टर से सीधे केदारनाथ पहुंचने का सुगम और तेज विकल्प प्रदान करेगी जो खासकर बुजुर्गों और बीमार तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगी। 2 मई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए आज से बुकिंग शुरू होने से भक्तों में उत्साह है। जल्दी करें और अपनी यात्रा को मगंलमय बनाएं!