Kushinagar News : पति विदेश गया तो बहनोई संग लड़ गई आंखें, जेवर और नकदी के साथ बच्चों को लेकर फरार हुई विवाहिता

नपद में शादी के बाद सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करके एक पत्नी पति के विदेश जाते ही पांच लाख नगदी व एक लाख का जेवरात लेकर अपने बहनोई के साथ फरार हो गई है।

कुशीनगर। जनपद में शादी के बाद सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करके एक पत्नी पति के विदेश जाते ही पांच लाख नगदी व एक लाख का जेवरात लेकर अपने बहनोई के साथ फरार हो गई है। पीड़ित पति विदेश से घर लौटने पर पत्नी और साढू के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

कमाने गया विदेश और घर में हो गया क्लेश

मामला कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना के मठिया आलम गांव का है। जहां का निजामुद्दीन अंसारी सन 2019 अप्रैल माह मे विदेश कमाने चला गया। उसके बाद पत्नी जरीना को उसके बहनोई से शादी से पहले से ही बात चीत होती चली आ रही थी। पति के विदेश जाते ही जरीना 5 लाख नगद व एक लाख का जेवरात को पत्नी जरीना लेकर अपने बहनोई के साथ मुबंई फरार हो गई। पति जब 11 नवम्बर को विदेश से घर आया है तो पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।

बीवी को फोन पर समझाने की कोशिश रही नाकाम

घर से पति को छोड़कर अपने बहनोई के साथ मुंबई भागी विवाहिता को पति ने फोन पर समझाया की घर आ जाओ
अभी भी वक्त है संभलने का, लेकिन विवाहिता साफ इंकार कर दिया। पति ने आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया तो पत्नी बोली की तुम मेरे पीछे मत पड़ो तुम अपनी दूसरी शादी कर लो, मै अब आने वाली नही हूं।

बच्ची व बच्चे को भी ले गई है साथ पत्नी

फरार विवाहिता अपने एक बच्ची और बच्चे को भी साथ में ले गई है और पति से कह रही है कि मैं बहनोई के साथ रहूंगी और बच्चों को मुंबई मे ही पढ़ाऊंगी। मामले में नेबुआ नौरंगिया थाना की प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है इसकी जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version