Viral Video: अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर फिर मचा सियासी बवाल, बीजेपी ने बताया कांग्रेस का दुष्प्रचार

अंकिता भंडारी केस को लेकर मधु नौटियाल का एक भावुक वीडियो वायरल हुआ है। बीजेपी ने महिला के पार्टी से जुड़ाव से इनकार किया, जबकि कांग्रेस ने इसे सरकार के खिलाफ जनआवाज बताया है।

Madhu Nautiyal Viral Video News

Madhu Nautiyal Viral Video: उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी माहौल गरमा गया है। राजधानी देहरादून में हुए एक प्रदर्शन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मधु नौटियाल नाम की एक महिला भावुक होकर अपनी ही सरकार और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ तीखे बयान देती नजर आ रही हैं। महिला खुद को भाजपा की मंडल अध्यक्ष बताती दिख रही है, जिसके बाद यह वीडियो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया।
वीडियो सामने आने के बाद इसे अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार शेयर कर रहे हैं। हालांकि, अब इस पूरे मामले पर भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया आई है। पार्टी नेताओं ने महिला के भाजपा से जुड़े होने के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे कांग्रेस का दुष्प्रचार बताया है।

वीडियो में लगाए गए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मधु नौटियाल नाम की महिला खुद को हरिद्वार जिले से भाजपा की मंडल अध्यक्ष बताती हैं। वीडियो में वह रोते हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करती हैं और सरकार पर सवाल खड़े करती नजर आती हैं। महिला कहती हैं कि वह ऐसी पार्टी में नहीं रहना चाहती, जहां बेटियों को न्याय न मिले।
मधु नौटियाल ने पहाड़ की बेटियों की सुरक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों को उठाते हुए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने चाहिए। वीडियो में उनका दर्द और गुस्सा साफ नजर आता है, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

राजनीतिक बयानबाजी तेज

इस वीडियो के वायरल होते ही उत्तराखंड की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई। विपक्षी दलों ने इसे सरकार के खिलाफ एक बड़ा संकेत बताया, जबकि भाजपा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। पार्टी नेताओं का कहना है कि महिला का भाजपा से कोई संबंध नहीं है और यह पूरा मामला कांग्रेस द्वारा फैलाया गया भ्रम है।

भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि इस तरह के वीडियो के जरिए जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। पार्टी का कहना है कि अंकिता भंडारी मामले में सरकार पहले से ही गंभीर है और न्यायिक प्रक्रिया अपने स्तर पर चल रही है।

कांग्रेस नेता ने शेयर किया वीडियो

इस वायरल वीडियो को कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर शेयर किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ये शब्द भाजपा की मंडल अध्यक्ष के बताए जा रहे हैं। इस दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”

सुप्रिया श्रीनेत के इस पोस्ट के बाद मामला और ज्यादा तूल पकड़ गया। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। एक तरफ कांग्रेस इस वीडियो को सरकार के खिलाफ जनआक्रोश बता रही है, तो वहीं भाजपा इसे राजनीतिक साजिश करार दे रही है।

सोशल मीडिया पर जारी बहस

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। लोग महिला के बयानों पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। कुछ लोग इसे आम जनता का दर्द बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे राजनीति से प्रेरित मान रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मुद्दा उत्तराखंड की राजनीति में और गर्माहट ला सकता है।

Exit mobile version