पौड़ी में राजस्व उप निरीक्षक की भारी लापरवाही देखने को मिली। जहां गांव के कुछ दबंग युवाओं द्वारा एक प्रवासी युवक के साथ मारपीट करके उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित के सिर में 18 टांके आए थे। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने 307 धारा में सभी अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज करा लेकिन एक भी गिरफ्तारी इस मामले में नही की गई।
6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई
उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक खबर सामने आ रही है। जहां पर 2 जनवरी को गांव के कुछ दबंग युवाओं द्वारा एक प्रवासी युवक के साथ मारपीट करके उसे लहूलुहान कर दिया था। इस दौरान पीड़ित के सिर में 18 टांके आए थे। जिसके बाद पीड़ित द्वारा उस मामले में 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई। साथ ही राजस्व पुलिस ने 307 धारा में सभी अभियुक्तों के मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन पीड़ित का कहना है कि 1 हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद भी राजस्व पुलिस द्वारा एक भी गिरफ्तारी इस मामले में नही की गई। यही कारण है कि प्रदेश सरकार द्वारा अब प्रदेश की 1800 सौ राजस्व चौकियों को रेगुलर पुलिस के हवाले करने का फैसला लिया गया।
गिरफ्तारी मामले में ग्रामीणों से 2 दिन का समय मांगा
पुलिस द्वारा एक भी गिरफ्तारी ना किए जाने पर निशणी के ग्रामीणों ने खफा होकर आज अपर जिलाधिकारी का घेराव किया। जिसके बाद सभी नाम दर्ज अभियुक्तों की खिसाफ गिरफ्तारी की मांग की गई। बता दें इस पूरे मामले में तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि उनके द्वारा ग्रामीणों से 2 दिन का समय मांगा गया है। उसके 2 दिन के भीतर सभी छह नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर दी जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने साफ किया है कि अगर 2 दिन के भीतर नाम दर्ज सभी 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे दो दिन बाद जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे व प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी सभी जिम्मेदारी जिला प्रशासन पौड़ी की होगी।