भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है। ऋषभ को जल्द ही देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जा सकता है। बताते चलें कि उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है।
ऋषभ पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेजा सकते
दरहसल, बीते दिनों कार दुर्घटना में घायल हुए ऋषभ पंत को लेकर BCCI कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता। जिसे लेकर वह बेहतर इलाज के लिए ऋषभ को जल्द ही मुंबई भेज सकते है। मुंबई में BCCI की मेडिकल टीम की देख-रेख में उनके लिगामेंट का इलाज होगा। सूत्रों के हवाले से बताया गया की BCCI के डॉक्टर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों से लगातार संपर्क में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने मैक्स हॉस्पिटल को बता दिया है कि पंत के लिगामेंट की पूरी जिम्मेदारी अब बोर्ड की मेडिकल टीम की होगी।
बता दें की घर जाने के दौरान हुआ था हादसा
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को रुड़की के पास कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। एक्सीडेंट इतना भयानक था की उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार दुर्घटना के वक्त ऋषभ पंत दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे के जरिये रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार पलट गई। मौके पर मौजूद वहां के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। और उन्हे देहरादून रेफर कर दिया गया जहां मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।
पंत को फिट होने में लग सकता 9 महीने का वक्त
खबरो के अनुसार कुछ दिनों में ऋषभ पंत को मैक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। मुंबई में BCCI की मेडिकल टीम उनके लिगामेंट की जांच करेगी। जांच के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि पंत को विदेश भेजा जाए या नहीं। लिगामेंट एक ऐसा फायबर्स का ऐसा ग्रुप होता है जो हड्डियों को आपस में जोड़ने का काम करता है। इससे जख्म भरने में समय लगता है। ऐसा कहा जा रहा है कि पंत को फिट होने में 9 महीने का वक्त लग सकता है। ऐसे में वह क्रिकेट से लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं।