हंगामे की शुरुआत
शनिवार को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान उमेश कुमार ने चैंपियन को खुलेआम ललकारा और उन्हें सामने आने के लिए चुनौती दी थी। माना जा रहा था कि यह विवाद बड़े पैमाने पर फैल सकता है। इसके बाद रविवार को चैंपियन और उनके समर्थक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की।
पूर्व विधायक चैंपियन के समर्थकों ने खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय पर की तोड़फोड़, फायरिंग का आरोप…
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था…@uttarakhandcops #Uttarakhand pic.twitter.com/HNtqSb4E2E
— News1India (@News1IndiaTweet) January 26, 2025
घटना में घायल हुए उमेश कुमार के समर्थक
इस हंगामे के दौरान उमेश कुमार के तीन समर्थक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ रुड़की नरेंद्र पंत और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फायरिंग की पुष्टि के लिए जांच शुरू की। घटना के बाद दोनों नेताओं के समर्थकों में तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर दोनों के कैंप कार्यालयों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और यदि जरूरत पड़ी तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक पर वीडियो
इस घटना से संबंधित एक वीडियो फेसबुक पर भी पोस्ट किया गया, जिसमें चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उनके समर्थकों के हाथों में बंदूक भी दिख रही है, हालांकि फायरिंग की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।