जोशीमठ में भू- धसाव के बीच जल्द ही मौसम खराब होने के आसार। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 19 और 20 जनवरी को हो सकती है बारिश। वहीं 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से जोशीमठ में राहत बचाव कार्यो में आ सकती है बड़ी मुश्किलें।
कई इलाकों में बादल छाए हुए
उत्तराखंड में जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है। कड़ाके की सर्द के बीच अब बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं। ऊंची चोटियां हिमपात से ढकी हुई है और मैदानी इलाकों में शीत दिवस की स्थिति है। वहीं जोशीमठ में भू- धसाव के बीच जारी राहत अभियानों के लिए आने वाले चार दिन मुश्किल भरे रहने वालें हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने 19, 20, 23 और 24 जनवरी को जोशीमठ, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी से जोशीमठ में राहत बचाव कार्यो में मुश्किलें आ सकती हैं।
23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 19 और 20 जनवरी को राज्य में बारिश हो सकती है। बिक्रम सिंह के मुताबिक 23 और 24 जनवरी को बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। वहीं आज कहीं हल्की धूप खिली है तो कहीं बादल छाए हैं। अगर बात हरिद्वार और आस पास के क्षेत्रों की करें तो हल्का कोहरा छाया हुआ था। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 15 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। यानि की बारिश की संभावना कम है।
इन चार दिनों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती
अनुमान है कि 19 जनवरी से फिर से मौसम बिगड़ेगा। मौसम विभाग ने इन चार दिनों में जोशीमठ, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है।