Uttarakhand BJP News: उत्तराखंड बीजेपी जिलाध्यक्षों की नई सूची जारी, कई पुराने चेहरों को दोबारा मिली जिम्मेदारी

उत्तराखंड बीजेपी ने 19 संगठनात्मक जिलों के नए जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। कई पुराने चेहरों को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की मंजूरी के बाद नामों का ऐलान हुआ है।

Uttarakhand BJP

Uttarakhand BJP News: उत्तराखंड बीजेपी ने सभी 19 संगठनात्मक जिलों के नए जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है। लंबे समय से चल रहे इंतजार के बाद सोमवार को इस सूची को जारी किया गया। इसमें कई ऐसे चेहरे शामिल हैं जिन्हें दोबारा जिलाध्यक्ष बनने का मौका मिला है। नैनीताल से लेकर पिथौरागढ़ तक सभी जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है।
बीजेपी ने अपने विश्वसनीय और अनुभवी नेताओं को एक बार फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं। खास बात यह है कि कई जिलाध्यक्ष पुराने चेहरों में से ही चुने गए हैं, जिससे पार्टी के प्रति उनका समर्पण और विश्वास साफ झलकता है। पार्टी ने यह निर्णय केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श के बाद लिया है।

जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा

Uttarakhand BJP द्वारा जारी सूची के अनुसार, नैनीताल जिले में प्रताप बिष्ट को दोबारा जिलाध्यक्ष बनाया गया है। चम्पावत में गोविंद सामंत को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि परवादून में राजेंद्र सिंह तड़ियाल को यह जिम्मेदारी दी गई है। देहरादून महानगर में सिद्धार्थ अग्रवाल को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी के बाद ऐलान

Uttarakhand BJP के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक ने जिलाध्यक्षों के नामों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ चर्चा की थी। इसके बाद इन नामों को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा गया। केंद्रीय स्तर पर हरी झंडी मिलने के बाद राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने क्षेत्रीय सांसदों से विचार-विमर्श किया। इसके बाद जिलाध्यक्षों की अंतिम सूची पर मुहर लगाई गई।

पुराने नेताओं पर विश्वास कायम

नैनीताल के प्रताप बिष्ट को एक बार फिर से जिलाध्यक्ष पद पर बनाए रखने का फैसला लिया गया है। इसी तरह चम्पावत में गोविंद सामंत और परवादून में राजेंद्र सिंह तड़ियाल को भी दोबारा जिम्मेदारी दी गई है। बीजेपी के इस फैसले से साफ है कि पार्टी ने अनुभवी और भरोसेमंद चेहरों को ही तवज्जो दी है।

Uttarakhand BJP के इस फैसले को संगठन में नई ऊर्जा और जोश का संचार माना जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी इस घोषणा के बाद उत्साह का माहौल है। आने वाले चुनावों में इन नए जिलाध्यक्षों के कंधों पर पार्टी को मजबूती से खड़ा करने की जिम्मेदारी होगी।

यहां पढ़ें: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन पर आज होगा बड़ा फैसला, सीएम योगी करेंगे समीक्षा बैठक
Exit mobile version