उत्तराखंड का बजट पेश.. पहली बार 1 लाख करोड़ से अधिक का प्रावधान, जानें बजट की बड़ी बातें

उत्तराखंड विधानसभा में गुरुवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह बजट उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है जो राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बनाया गया है।

Uttarakhand Budget 2025

Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड विधानसभा में गुरुवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह बजट उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है जो राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए बनाया गया है। बजट में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए 60 करोड़ रुपये किसानों की पेंशन के लिए 42 करोड़ रुपये और महिलाओं को नंदा गौरा योजना के तहत 157 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बजट 2025-26 की बड़ी घोषणाएं

पूजा-अर्चना के बाद पेश किया गया बजट

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने तुलसी और केले के पौधों की पूजा की और कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ा है क्योंकि यह बजट हर वर्ग के विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि यह बजट सभी के लिए लाभकारी सिद्ध हो।

यह भी पढ़े: UP Budget: उत्तर प्रदेश में बनेगा बेंगलुरु जैसा आईटी हब, AI सिटी की होगी की स्थापना

उत्तराखंड के लिए क्या होगा असर?

इस ऐतिहासिक बजट (Uttarakhand Budget 2025) के जरिए सड़कों, जल संसाधनों, किसानों, महिलाओं और छोटे उद्योगों पर बड़ा फोकस किया गया है। खासकर चारधाम परियोजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए किए गए प्रावधानों से उत्तराखंड के समग्र विकास को बल मिलेगा।

Exit mobile version