Uttarakhand News : सचिव दीपक कुमार गैरोला ने NSA अजीत डोभाल से की मुलाकात, संस्कृत शिक्षा और AI पर चर्चा

Uttarakhand News : दीपक कुमार गैरोला ने NSA अजीत डोभाल को उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य एवं केंद्र पोषित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पुस्तक 'मेरी योजना' भेंट की।

Uttarakhand News : उत्तराखंड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं संस्कृत शिक्षा विभाग (Implementation and Sanskrit Education Department) के सचिव दीपक कुमार गैरोला ने आज भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से औपचारिक भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड सरकार के कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग एवं संस्कृत शिक्षा विभाग के जनहित में किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया।

योजनाओं की दी जानकारी

इसके साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को उत्तराखंड शासन द्वारा राज्य एवं केंद्र पोषित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पुस्तक ‘मेरी योजना’ भेंट की। दीपक कुमार गैरोला ने बताया कि कैसे उत्तराखंड के दूर दराज में रह रहे ग्रामीण, योजनाओं की जानकारी के अभाव में उसका लाभ लेने से वंचित रह जाते थे। इस किताब के ग्राम सभा तक वितरण से उन योजनाओं के लाभ की जानकारी के साथ साथ उनकी पात्रता एवं प्रक्रिया की भी सही एवं सटीक सूचना प्राप्त कर योजनाओं का अधिकाधिक ले सकेंगे।

रोजगार से लेकर AI तक हुई चर्चा 

इश मुलाकात के दौरान दीपक कुमार गैरोला ने यह भी बताया गया कि ‘ सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम के अन्तर्गत कैसे हमारे जिलों के जिलाधिकारियों सहित जिलास्तरीय एवं मंडलीय अधिकारी दूर दराज़ के गांवों में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति ज्ञात करने के साथ-साथ जन-चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का भी निदान करते हैं। उसके साथ ही ‘ ‘हमारा संकल्प भयमुक्त समाज’ एवं ‘ हमारा संकल्प अनुशासित प्रदेश’ शासनादेशो के क्रियान्वयन की जानकारी दी.

NSA अजीत डोभाल द्वारा संस्कृत विषय से शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के अग्रेतर रोज़गार के सम्बंध में चर्चा के साथ ही संस्कृत में AI के प्रयोग को आगे बढ़ाने हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा इस अनुसंधान हेतु भारत सरकार के सहयोग का भी आश्वासन दिया।

Exit mobile version