Uunchai First look Neena Gupta: फिल्म Uunchai से Neena Gupta का फर्स्ट लुक हुआ जारी

नई दिल्ली: अभी हाल ही में फिल्म ऊंचाई (Uunchai) से बोमन ईरानी (Boman Irani) का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसमें वह बर्फीली पहाड़ियों के बीच नज़र आए थे। इस फिल्म से अब अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CjuUChwL5ex/?utm_source=ig_web_copy_link

ये फिल्म काफी दिनों से चर्चा में है। कई बड़े सितारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नफीसा अली सोढी, नीना गुप्ता और सारिका भी नज़र आने वाले हैं।

Photo Credit @ neena_gupta Instagram

फिल्म के मेकर्स रिलीज से पहले एक-एक कर के सभी अहम किरदारों का फर्स्ट लुक जारी कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और सारिका के बाद मेकर्स ने शनिवार को फिल्म से नीना गुप्ता का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।

फिल्म के इस फर्स्ट लुक पोस्टर में नीना दो अलग-अलग रूपों में दिखाई दे रही हैं। एक में वह खुलकर हंसती मुस्कुराती नज़र आ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह एक घरेलू महिला की तरह दिखाई दे रही है।

Exit mobile version