Bareilly News: भाजपा के पूर्व MLA पप्पू भरतौल पर हुआ जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी, सीसीटीवी में कैद हुए पूरी वारदात

उत्तर प्रदेश के बरेली में पूर्व भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के घर पर बुधवार सुबह हमला किया गया। हमलावर ने उनके नौकर पर फायरिंग कर उसे जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। इस मामले में बारादरी पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या के प्रयास, धमकी, घर में घुसकर हमला करने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है। पप्पू भरतौल का कहना है कि लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियात से परेशान है, इसलिए उनकी हत्या कि साजिश की जा रही है।

पप्पू भरतौल के बेटे हिमांशु मिश्रा ने बताया कि घटना बारादरी की आशियाना कालोनी स्थित भरतौल निवास की है। पिता रोजाना सुबह पांच बजे अकेले टहलने निकलते हैं। दस नवंबर को वह टहलने नहीं गए। इसी दिन सुबह करूब सवा पांच बजे एक बदमाश घर में घुस आया। घर में घुसते ही वह पापा व मुझे जान से मारने की धमकी देने लगा। घर के सदस्यों ने खिड़की से देखा तो वह बाहर रखी कुर्सियां तोड़ रहा था।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1593111251248631808?s=20&t=VIydDMeetUbIiy3i6v2m1A

वहीं बीजेपी नेता के बेटे ने बताया की हमलावर ने स्कूटी और इनोवा गाड़ी में तोड़फोड़ की। बदमास ने खिड़की के पास खड़े नौकर को निशाना बनाते हुए फायर किया। हमलावर जाते-जाते धमकी दे गया कि पूर्व विधायक को जान से हाथ धोना पड़ेगा। उसने उनकी राजनीति खत्म करने की भी धमकी दी। बदमाश के दुस्साहस से क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल बना हुआ है।आस-पास के लोगों के इकट्ठा होने के बाद पप्पू भरतौल ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

जो फुटेज सामने आए है उनमें बदमाश का चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। लेकिन व्यक्ति इनोवा गाड़ी से उतरते दिख रहा है। वह हाफ पैंट व टी-शर्ट पहने हुआ था। नंगे पैर था। आते ही सबसे पहले उसने कुर्सियां तोड़नी शुरु की और धमकियां देता रहा। सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी का नंबर कैद नहीं हुआ है। बारादरी पुलिस सीसीटीवी फुतेज से बदमाश की सुराग में जुटी है। फुटेज में बदमाश का चेहरा साफ नहीं है. पूर्व विधायक पप्‍पू भरतौल ने कहा कि मेरी किसी व्यक्ति से दुश्मनी नहीं है. लेकिन मेरी बढ़ती लोकप्रियता की वजह से हत्या की साजिश रची जा रही है.

Exit mobile version