वंदे मातरम को पूरे हुए 150 साल, इस शुभ मौके पर पीएम मोदी ने जारी किया विशेष सिक्का और डाक टिकट…

राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् का असली अर्थ है भारत, मां भारती और देश की शाश्वत संकल्पना। उन्होंने बताया कि वंदे मातरम् केवल शब्द नहीं, बल्कि एक मंत्र, ऊर्जा, स्वप्न और संकल्प है।

Vande Mataram

Vande Mataram : राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिल्ली में आयोजित विशेष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वंदे मातरम् का सार है भारत, मां भारती और देश की शाश्वत संकल्पना। उन्होंने बताया कि यह केवल शब्द नहीं, बल्कि एक मंत्र, ऊर्जा, स्वप्न और संकल्प है, जो हमें देशभक्ति की भावना से जोड़े रखता है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वंदे मातरम मां भारती की सेवा और आराधना का प्रतीक है। यह हमें आत्मविश्वास और प्रेरणा देता है और याद दिलाता है कि कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं जिसे हम भारतीय हासिल नहीं कर सकते। वंदे मातरम हमें अपने संकल्पों को सिद्ध करने की शक्ति और मार्गदर्शन प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें : ‘जीभ काट दूंगा!’ अखिलेश यादव को हिंदूवादी नेता मोहन चौहान की…

प्रधानमंत्री ने इस ऐतिहासिक अवसर को विशेष बताते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का यह उत्सव सभी देशवासियों को नई ऊर्जा और प्रेरणा देगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं और कहा कि यही दिन इतिहास में अमिट रूप से दर्ज होगा।

Exit mobile version