Varanasi : प्रधानमंत्री के आगमन से पहले 16 घंटे के दौरे पर काशी जाएंगे मुख्यमंत्री, सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे जायजा

Varanasi: Before the arrival of the Prime Minister, the Chief Minister will go to Kashi on a 16-hour visit, will take stock of the security arrangements.मुख्यमंत्री

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज से काशी दौरे पर रहेंगे। लगभग 16 घंटे के इस दौरे पर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के दौरे का जायजा लेंगे। इस दौरान वो दर्शन-पूजन, बैठक और विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। जिसके बाद बुधवार की सुबह वो राजधानी के लिए रवाना हो जाएंगे।

परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री

सीएम आदित्य नाथ आज अपने राजकीय विमान से शाम लगभग चार बजे काशी पहुंचेंगे। जिसके बाद वो सड़क मार्ग से सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जन्मस्थली जाएंगे जहां वो विकास कार्यों का जायजा लेंगे। फिर बीएचयू हैलिपैड से राजकीय विमान से मुख्यमंत्री पुलिस लाइन जाएंगे। जहां वो सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री द्वारा लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़ें; बीजेपी नेता नंद किशोर यादव होंगे बिहार विधानसभा के अध्यक्ष, आज भरेंगे नामांकन

स्पोर्ट्स स्टेडियम और रोप-वे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का निरक्षण

सीएम  अपने प्रवास पर कालभैरव मंदिर और विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन भी करेंगे। जिसके बाद वो सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम और रोप-वे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मुख्यमंत्री करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट और भेल इंडिया द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। फिर वो अपने प्रवास के अंतिम दौर में बाबतपुर एयरपोर्ट से राजधानी लखनऊ रवाना होंगे।

Exit mobile version