Varanasi Police encounter: वाराणसी में रिश्तों के कलंक से जुड़ा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के प्रेमी ने 10 साल के मासूम की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। रामनगर क्षेत्र में यह सनसनीखेज वारदात 10 दिन पहले हुई थी, जब बच्चा अचानक लापता हो गया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगातार जांच की और आरोपी फैजान तक पहुंची। मंगलवार रात तस्दीक के दौरान आरोपी ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने और फायरिंग करने की कोशिश की, जिसके बाद मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि महिला से भी पूछताछ जारी है।
गुमशुदगी से हत्या तक का सफर
रामनगर थाना क्षेत्र की एक महिला के पति की मौत दो साल पहले हो चुकी थी। महिला घरों में साफ-सफाई का काम करती थी, वहीं फैजान नाम का युवक भी काम करता था। दोनों के बीच नजदीकी संबंध बन गए। महिला का 10 वर्षीय बेटा सूरज 10 दिन पहले अचानक गायब हो गया, जिस पर मां ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पुलिस को महिला और फैजान की करीबी का पता चला, जिसके बाद फैजान की निगरानी शुरू की गई। जल्द ही बावन बीघा इलाके में सूरज का शव बरामद हुआ, जिससे मामले ने नया मोड़ ले लिया।
सच सामने आने का डर बना मौत की वजह
पूछताछ में फैजान ने कबूल किया कि सूरज ने उसे अपनी मां के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और कई लोगों से इसका जिक्र भी किया था। इसी डर से उसने अपने साथी राशिद के साथ मिलकर बच्चे को मैदान में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी। Varanasi पुलिस के मुताबिक हत्या की योजना में मां की कोई स्पष्ट भूमिका अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जांच जारी है।
मंगलवार रात Varanasi पुलिस फैजान और राशिद को वारदात की तस्दीक के लिए घटनास्थल ले जा रही थी, तभी फैजान ने एक पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी। घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि साथी राशिद पर भी सख्ती की जा रही है।