Varisu VS Thunivu: साउथ का सुपरस्टार कौन? अजित और थलपति विजय के फैंस के बीच छिड़ी जंग

साउथ इंडस्ट्री ने दुनियाभर में धूम मचा रखी है। आज ही फिल्म RRR के ‘नाटू नाटू’ गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं, दूसरी तरफ साउथ में सुपरस्टार की जंग लड़ी जा रही है। दरअसल बात ये हैं कि साउथ में आज रिलीज हुईं दो फिल्मों के लीड एक्टर्स के फैंस आमने-सामने हो गए हैं। वो हैं थलपति विजय और अजित कुमार। एक तरफ अजित कुमार के फैंस विजय थलपति विजय स्टारर फिल्म ‘वरिसु’ के पोस्टर्स फाड़ रहे हैं। तो वहीं, थलपति विजय के फैंस अजित कुमार अभिनीत फिल्म ‘थुनिवु’ के पोस्टर्स फाड़ रहे हैं।

सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन

8 वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब साउथ में दो फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं। और इसी बीच दोनों स्टार्स के फैंस के बीच जंग छिड़ गई है। थलपति विजय और अजित कुमार के फैंस इतने उतावले हुए जा रहे हैं कि सिनेमाघरों में लगे दोनों फिल्मों के पोस्टर्स फाड़े जा रहे हैं। एक वीडियो में फैंस को पोस्टर्स फाड़ते हुए आप देख सकते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1612995648814710787?s=20&t=5Rjtv_bpc-SZC_4-fsW03w

शो रद्द कर दिए हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलनाडु सरकार ने अभिनेता अजित कुमार की ‘थुनिवु’ और अभिनेता विजय की ‘वरिसु’ के सुबह 4 बजे और सुबह 5 बजे के शो रद्द कर दिए हैं। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 13 जनवरी से 16 जनवरी तक शो रद्द किए जाते हैं। बता दें कि अजित कुमार की ‘थुनिवु’ फिल्म एक्शन से भरपूर है। और वहीं थलपति विजय की ‘वरिसु’ एक फैमिली ड्रामा फिल्म है।

Exit mobile version