इस दुनिया में नहीं रहे दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक, 66 साल की उम्र में हुआ निधन

फिल्म जगत को एक बड़ा झटका लगा है, दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अल्विदा कह दिया है। हालांकी बाताया जा रहा है कि कार में हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ । इस खबर के सामने आते ही फिल्म जगत में सन्नाटे की गूंज सुनाई दे रही है। बता दें फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को गुरूग्राम के फोर्टिस असपताल में रखा गया है। वहीं दिल्ली के दीनदयाल असपताल में पोस्टमार्टम के लीए ले जाया जाएगा और करीब 11 बजे उनके शरीर का पोस्टमार्टम किया जाएगा

एक दिन पहले सोशल मीडिया पर थे एक्टिव


सतीश कुमार अपने निधन से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर एक्टिव थे अपने करीबीयों के संग जमकर होली खेलते हुए तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। तस्वीरों को देख कर के उनकी सेहत का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि उन्हें सेहत सबंधी कोई परेशानी थी इन्ही तस्वीरों को देखते हुए ये कहना काफी मुश्किल है, कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहे अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज कलाकार ने 9 मार्च को दुनिया को अलविदा कह दिया

Exit mobile version