Vettaiyan Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत, दो दिन में 50 करोड़ का कलेक्शन

Vettaiyan Box Office Collection Day 2 : अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है।

Vettaiyan Box Office Collection Day 2

Vettaiyan Box Office Collection Day 2 : रजनीकांत की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म वेट्टैयन’ है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी तब से फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी नजर आ रही है, इसी वजह से दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। इस फिल्म ने दो दिन पहले सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है, इसी के साथ फिल्म की बंपर शुरुआत हुई थी, चलिए आपको बताते है कि फिल्म ने दो दिन में कितना कलेक्शन किया है

फिल्म का कलेक्शन

‘वेट्टैयन फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है ,फिल्म में रजनीकांत पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आ रहे है वहीं अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में दिख रहे है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, आपको बता दे कि हाल ही में सिनेमाघरों में राजकुमार की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और आलिया की जिगरा भी रिलीज हुई है, लेकिन वेट्टैयन ने इस दोनों फिल्मों पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना रखा है।

फिल्म की शुरुआत की बात करे तो फिल्म ने पहले दिन 31.7 करोड़ की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन की कमाई  के आंकड़े भी सामने आ चुके है।  सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 23.8 करोड़ का कलेक्शन किया है।

वेट्टैयन ने तेलुगु में 2 करोड़, तमिल में 21.35 करोड़, , कन्नड़ में 0.05 करोड़ का और हिंदी में 0.4 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर वेट्टैयन फिल्म ने दो दिन में अब तक 55.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

यह भी पढ़े : VVKWWV Box Office Collection Day 1: ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने मारी बाजी, बॉक्स ऑफिस 

50 पार कलेक्शन

‘वेट्टैयन’ सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है, और फिल्म ने रिलीज के महज दो दिन में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, दूसरे दिन के कलेक्शन में थोड़ी कमी आई है, लेकिन फिर भी फिल्म ने शानदार कमाई की है। मेकर्स को यकीन है कि ‘वेट्टैयन’ दशहरे पर बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड स्थापित करेगी। अब जबकि ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी रिलीज हो चुकी हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘वेट्टैयन’ इन दोनों फिल्मों के मुकाबले कितना कलेक्शन कर पाती है।

Exit mobile version