Vi Budget recharge plan: कम कीमत में 4जी प्लान लॉन्च, प्लान के तहत यूजर्स को रोज मिलेगा 1 जीबी डेटा !

4G VI DATA PLAN RECHARGE IN HINDI

भारत में तेजी से 6 जी नेटवर्क लाने की तैयारी के साथ प्रचार किया जा रहा है। लेकिन कई शहर और गांव में 4 जी प्लान की सर्विस मिल पाना  मुश्किल होता है। लेकिन अभी भी कंपनियां अपने 4 जी प्लान को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स का खास ख्याल रखती है। ऐसी ही एक कंपनी Vi का जिक्र आज हम करने जा रहे है। बता दें Vi ने अपने यूजर्स के लिए शानदार प्लान की घोषणा की है। इस प्लान के तहत कम कीमत में यूजर्स की डेटा रिचार्ज कराने की चिंता ख्तम हो जाएगी कैसे? आइए जानते है।

Vi 181 Recharge plan in hindi

अपने ग्राहक को लुभाने के लिए Vi ने शानदार प्लान की घोषणा की है। ऐसे में कंपनी ने 181 रूपये का शानदार प्लान जारी किया है। इस प्लान के तहत 30 दिन की वैधता कंपनी द्वारा  प्रदान की जाती है। अगर आप कम कीमत में हर रोज डेटा प्लान का इस्तेमाल करना चाहते है तो ये प्लान शानदार साबित होने वाला है। इस कीमत में यूजर्स को प्रत्येक दिन 1जीबी डेटा ऑफऱ किया जा रहा है। यानी 181 में एक महीने के हिसाब से अपने यूजर्स को 30 जीबी डेटा दे रही है। हालांकी डेटा कैरी-ओवर की सुविधा इस प्लान में नहीं दी गई है। यानी अगर आप एक दिन में 1 जीबी डेटा खत्म नहीं कर पाते तो अगले दिन आपके शेष डेटा को जोड़कर पेश नहीं किया जाएगा

हालांकी इस प्लान का रिचार्ज उन यूजर्स के लिए ठीक रहेगा जिन्हें सिर्फ डेटा का ही इस्तेमाल करना है। यानी इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को कंपनी की ओर से कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिल रही है। हालांकी ये प्लान 4 जी प्लान के रूप में पेश किया गया है।

Exit mobile version