Vi recharge plans: कम कीमत में मिल रहा है, अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 2 जीबी डेटा पाने का मौका

VI RECHARGE PLAN

अपने ग्राहक को लुभाने के लिए Vi  ने शानदार प्लान को मार्केट में लॉन्च किया है। अगर आप भी कम कीमत में सस्ते प्लान की  तलाश कर रहें है, तो इस जानकारी को पूरा पढ़ें आज हम आपके लिए 400 रूपये से कम कीमत में प्लान की जानकारी लेकर के आएं है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए दो शानदार प्लान को लॉन्च किया है। जिसकी कीमत मात्र 368 और 369 रूपये होने वाली है।आइए जानते है प्लान की डीटेल जानकारी

VODAFONE IDEA 368 PLAN

इस शानदार प्लान में 30 दिन की वैधता के साथ रिचार्ज का मौका मिलेगा वहीं इसमें 30 दिन के साथ प्रति दिन 2 जीबी डेटा दिया जाएगा इस हिसाब से यूजर्स को 60 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है। इसमें मिल रही अन्य सुविधाओं की बात की जाए तो बता दें इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस करने का मौका मिलने वाला है। कंपनी का ये प्लान बिंज ऑल नाइट, सनएनएक्सटी ऐप, वी मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन से लैस है।

यहां पढ़े: https://news1india.in/142629/vivo-x-fold-2-and-vivo-x-flip-vivo-launched-two-new-smartphones-in-a-single-day-know-key-and-features/

बात करेंकंपनी के 369 वाले प्लान रिचार्ज की तो बता दें ये प्लान भी 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाए तो बता दें इसमें भी प्रती दिन 2 जीबी डेटा के साथ बिंज ऑल नाइट, सोनी लीव, वी मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन पाने का मौका मिलेगा कंपनी के ये दोनो प्लान में मात्र SunNXT app का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। लेकिन इस 369 वाले प्लान में SONY LIV की सब्स्क्रिप्शन मौजूद है।

Exit mobile version