Turkey Earthquake: तुर्की के भूकंप से जब थरथराया अस्पताल, नवजातों को बचाने दौड़ी नर्स, वीडियो देखकर पसीजा दिल

तुर्की से आए दिन नए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए है, वहां पर आए भूकंप की तस्वीरों को लोगों ने भयभीत करके रखा है। बता दें कि तुर्की के अंदर अब तक 24,617 की मौत की संख्या के साथ, यह 1939 के बाद से देश का सबसे घातक भूकंप है। वहीं सीरिया में 3,500 से अदिक लोग मारे गए हैं। जहां शुक्रवार से आंकड़े अपडेट नहीं किए गए हैं। तुर्की में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो यहा वीडियो यहां गजियांटेप के एक अस्पताल का बताया जा रहा है। जिसमें दो नर्से बेबी इन्क्यूबेटर्स को मजबूती से पकड़े नजर आ रही है।

नर्सों ने भूकंप के झटके महसलूस होने पर इमारत खाली करने के बजाय नवजात गहन देखभाल आकाइ में शिशुओं की रक्षा करने का फैसला किया। यह पूरा वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। इस वीडियो को तुर्की की राजनेता फातमा साहिन ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “हमारा पैरामेडिक्स शानदार है. क्या हमारे अस्पताल की नवजात गहन देखभाल इकाई में छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए नर्स निज़ाम और गज़ेल द्वारा किए गए प्रयासों का वर्णन करने के लिए कोई शब्द है?

दरअसल वीडियो क्लिप में साफ-साफ देखा जा सकता है कि भूकंप के कारण जैसे ही चीजे हिलने लगती हैं तभी दोनों नर्स गहन देखभाल इकाई में प3वेश करती हैं। दोनवों बेबी इन्क्यूबेटर्स को मजबूती से पकड़े नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो पर यूजर्स दोनों नर्सों को बहादुर बता रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा यह गॉडेस हैं. उनके प्रयासों द्वारा इनक्यूबेटरों को ट्रिपिंग से रोका गया।

Exit mobile version