Video Viral: बुर्काधारी महिला ने किया बस पर अटैक और फिर खुद को बम से उड़ाया, 3 की मौत

Karachi Blast CCTV: पाकिस्तान (Pakistan) से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल कराची की रांची युनिवेर्सिटी (Ranchi University) में हुए हमले में नया ट्रेंड सामने आया है। इस घटना को एक बुर्काधारी महिला ने अंजाम दिया है, जो चीनी नागरिकों की बस का इंतजार कर रही थी और उसके पास आते ही खुद को बम से उड़ा लिया।

इसकी चपेट में आने पर में आग लग गई और इसमें तीन चीनी नागरिकों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बस का चालक भी शामिल है। इस बीच कराची में बम धमाके की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है।

कराची यूनिवर्सिटी के कन्फ्यूशियस इंस्टिट्यूट के बाहर एक बुर्काधारी महिला खड़ी थी, जिसने चीनी टीचरों की बस के पास आने पर खुद को उड़ा लिया। सिंध के आईजी गुलाम नबी ने पहले ही कहा था कि यह आत्मघाती हमला लगता है और इसमें बुर्का पहने हुए एक महिला की भूमिका सामने आई है।

इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है, जो विद्रोही समूह और पाकिस्तान की सरकार पर अत्याचार का आरोप लगाता रहा है। इससे पहले भी बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान में अटैक किए हैं।

इस हमले ने पाकिस्तान और चीन के संबंधों को लेकल भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह चौथा मौका है, जब पाकिस्तान में चीनी नागरिकों पर हमला हुआ है। इसके अलावा बीते एक साल में ही यह तीसरा अटैक है।

बीते साल 13 जुलाई को खैबर पख्तूनख्वा में हुए अटैक में 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर इंजीनियर थे और एक प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग का काम संभाल रहे थे।

Exit mobile version