मजहब की दीवार तोड़कर कैसे अलीना बन गई शिवानी? News1india के साथ जानिए अनोखी कोर्ट मैरिज की कहानी

समाज में अक्सर धर्म और मजहब को लेकर अनेक दीवारें खड़ी की जाती हैं, लेकिन सच्चा प्यार इन दीवारों को तोड़कर अपनी जगह बनाता है।

समाज में अक्सर धर्म और मजहब को लेकर अनेक दीवारें खड़ी की जाती हैं, लेकिन सच्चा प्यार इन दीवारों को तोड़कर अपनी जगह बनाता है। अलीना और शिवानी की प्रेम कहानी भी ऐसी ही है, जहां उन्होंने मजहब की सीमाओं को पार कर अपने रिश्ते को समाज के सामने मजबूती से प्रस्तुत किया। News1india के साथ जानिए इनकी अनोखी कोर्ट मैरिज की कहानी

Exit mobile version