Poonam Pandey Pani Puri: बॉलीवुड के बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस पूनम पांडे ने पानी पुरी (गोलगप्पे) खाकर खुद के साथ चीट डे मनाया. रेस्त्रां में पहुंची पूनम पांडे (Poonam Pandey) व्हाइट बैकलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंने पैपराजी को फोटो के लिए पोज भी दिए. हमेशा की तरह पूनम पांडे का बोल्ड अवतार अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ की एक्स-कंटेस्टेंट रहीं पूनम पांडे ने शो में कई बोल्ड स्ंटट किए थे, उन्होंने फैंस से वादा किया था कि अगर उन्हें अच्छे वोट मिले तो वो कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारेंगी.

‘लॉक अप’ स्टार पूनम पांडे अकेले मुंबई में घूमती नजर आईं. उन्होंने कलरफुल शॉर्ट स्कर्ट के साथ व्हाइट बैकलेस टॉप पहना हुआ था. उन्होंने ट्रांसपेरेंट फ्रेम वाले सनग्लासेज से अपने लुक को पूरा किया. पूनम को शहर के एक स्टॉल से पानी पूरी खाते देखा गया. उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक कैमरामैन को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि उसके पास सिर्फ दो पानी पूरियां ही क्यों हैं? इस पर पूनम ने कहा, चींटी के लिए इतना बस है, वरना मुझे कल और अधिक मेहनत करनी होगी.’

पूनम पांडे इस साल अक्सर सुर्खियों में रहीं हैं, वह कंगना रनौत के हिट रियलिटी शो ‘लॉक अप’ से खूब लाइमलाइट में रहीं. वह शो के टॉप 8 कंटेस्टेंट में शामिल हुईं. हालांकि, मुनव्वर फारुकी ही थे जिन्होंने शो जीत लिया. पूनम ने खुलासा किया था कि वह मुनव्वर की जीत से हैरान नहीं है, उन्हें पता था कि शो वही जीतेगा. गोवा की कानाकोना पुलिस द्वारा उनके और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने के बाद भी वो सुर्खियों में आई थीं. कई रिपोर्टों में कहा गया कि ‘2020 में एक अश्लील कंटेंट बनाने’ के लिए उनकी खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी.