Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इस बच्चे को नहीं देखा तो क्या देखा...,सनी देओल स्टाइल में पढ़ा 'क ख ग'

Viral Video: इस बच्चे को नहीं देखा तो क्या देखा…,सनी देओल स्टाइल में पढ़ा ‘क ख ग’

ये वीडियो एक छोटे बच्चे का है, जो क्लास में दूसरे बच्चों को पाठ रटवा रहा है। लेकिन यह बच्चा जिस तरह से क्लास के बाकी बच्चों को पढ़ा रहा है उसे देख लोगों को सनी देओल की याद आ गई है।

बचपन में बीताए गए पल और हमारी शैतानियां हमें हमेशा याद रहती हैं। हम बचपन में जितने मासूम दिखते हैं उतने तो होते नहीं और जब बात हो स्कूल के दिनों की मस्ती की तो उसे भला कौन कैसे भूल सकता है। ये दिन ही ऐसे होते हैं, जब दूसरों की फिक्र नहीं होती और पूरा-पूरा दिन सिर्फ अपनी मस्ती में गुजार देते है। ना ये फिक्र होती है कि लोग क्या कहेंगे और ना ये डर होता है कि कोई हंसा तो वो कहीं मजाक ना फड़ा ले।

बता दें कि एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर कापी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटा सा बच्चा दूसरे बच्चों को पुराना पाठ रटवा रहा है। इस वी़डियो में आप देख सकते हैं कि जो ‘क’ से कबूतर से लेकर ‘ग’ से गमले तक की वर्णमाला बोलते हुए नजर आ रहा है। ये पाठ वैसे तो क्लास में दोहराने की जिम्मेदारी किसी भी बच्चे को मिल सकती है। लेकिन पूरी ताकत के साथ हर अक्षर को पूरी एनर्जी से चिल्लाना सबके बस की बात नहीं होती है।


बच्चा हर अक्षर को चिल्लाता है और फिर रुक कर अपने साथियों के उसे दोहराने का इंतजार करता है। बच्चे का ये एनर्जेटिक और मजाकिया अंदाज देखकर लोग जमकर उसके मजे ले रहे हैं। इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि ये सरकारी स्कूल की खिचड़ी का पावर है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है हिंदी पढ़ाने की जगह बच्चा मिलिट्री की क्लास ले रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया कि ये फ्लावर नहीं फायर है, जिसकी देश को सख्त जरूरत है।

Exit mobile version