Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
तुर्किये की गायिका मेलेक मोसो ने मंच पर काटे अपने बाल, ईरान पर अब तक 76 की मौत

Turkish Singer: तुर्किये की गायिका मेलेक मोसो ने मंच पर काटे अपने बाल, ईरान पर अब तक 76 की मौत

Iran Protest: ईरान में पीछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है और ये प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं, सोशल मीडिया पर भी इस हिजाब के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं. इतना ही एक तबका इन प्रदर्शनकारियों का समर्थन कर रहा है, जबकि दूसरा तबका इनके खिलाफ खड़ा है. वहीं इस बीच ईरान में हिजाब का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के पक्ष में तुर्किये की गायक मेलेक मोसो ने लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर ही अपने बाल काट दिए. जिसका वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियों में ईरानी प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बाल काटते देखी जा सकती हैं.

https://twitter.com/World_Peopleosm/status/1575336720643473408

इस वीडियो में आप ये आसानी से देख सकते हैं कि किस तरह से तुर्की की मशहूर पॉप सिंगर मेलके मोसो अपने बाल को काट रही हैं.लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मोसो को इस तरह से बाल काटकर ईरान में हिजाब के खिलाफ हो रहे विराध प्रदर्शन के पक्ष में अपनी भागीदारी दी हैं. मेलके मोसो ने सबके सामने ऐसा कर के हरह किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में आप उस शोर को आसानी से सुन सकते हैं, जो मोसो को ये कदम उठाने पर समर्थन दे रहा है. मालूम हो कि ईरान की तरह दुनिया भर के अलग- अलग देशों में हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में लोग सड़को पर उतर आएं है. इन देशों में लंदन , फ्रांस , सीरिया , अमेरीका , कनाडा , इटली और स्पेन शामिल हैं.

दरअसल 22 वर्षीय महसा अमिनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद ईरान में जारी विीरोद प्रदर्शनों के पक्ष में पूरी दुनिया से आवाजें उठ रही है। हिजाब को लेकर ईरान में चल रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ झड़पों में अब तक कम से कम 76 लोगों की मौत हो चुकी है। महसा की मौत के 10 दिन बाद यह आंदोलन ईरान के 46 शहरों में फैल चुका है। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में महिला प्रदर्शनकारियों को देश में लागू किए गए सख्त ड्रेस कोड के विरोध में अपने बालों को काटने और अपने हिजाब को हटाने और उन्हें आग लगाने के लिए दिखाया गया है।

Exit mobile version