UP NEWS : उत्तर प्रदेश के चंदौली Chandauli जिले में जंगली जानवरों का आतंक एक बार फिर लोगों में दहशत पैदा कर रहा है. बता दें, कि चंदौली के ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों का यह कहर नया नहीं है. पिछले कुछ महीनों से गांव के आस-पास तेंदुआ, जंगली सूअर, और सियार जैसे जानवरों का खुलेआम आना-जाना लगा हुआ है, जिससे लोग सहम गए हैं. बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है
UP में ‘SIR’ प्रक्रिया पर सवाल: एक ही EPIC पर दो वोटरों की पहचान? चुनाव आयोग ने दी सफाई
UP SIR process: उत्तर प्रदेश में सीमित पहचान संख्या संशोधन (SIR) प्रक्रिया के तहत कुछ मतदाताओं के पहचान पत्रों में...









