कई रिजेक्शन के बाद Vidya Balan को इस सीरियल में काम करने का मिला था मौका

नई दिल्ली: Bollywood में एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अपने कमाल के अभिनय के लिए जानी जाती हैं। कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार किरदार निभा कर विद्या ने अपने अभिनय का लोहा बखूबी मनवाया है।

1 जनवरी साल 1979 को Vidya Balan का जन्म केरल में हुआ था। यानि कल New Year के दिन विद्या बालन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। ये आप शायद ही जानते होंगे कि करियर के शुरुआती दिनों में विद्या को कई बार रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

उनकी क़ड़ी मेहनत और संघर्ष के चलते ही उन्हें एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल हम पांच (Hum Paanch) में एक्ट करने का मौका मिला। उस समय विद्या महज 17 साल की थी।

इस सीरियल में वह राधिका माथुर (Radhika Mathur) के किरदार में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं थीं। इसके बाद साल 2003 में विद्या ने बंगाली फिल्म ‘भालो थेको’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

Photo Credit @ balanvidya Instagram

विद्या ने साल 2005 में आई फिल्म ‘परिणीता’ से बॉलीवुड  में अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह सैफ अली (Saif Ali Khan) खान के अपोजिट नज़र आईं थीं। ‘परिणीता’ में उनके निभाए गए किरदार को काफी सराहा गया था। साथ ही फिल्म में शानदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर के बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से भी नवाजा गया था।

इसके बाद वह कई फिल्मों में अभिनय करती नज़र आईं। विद्या बालन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने अभिनय से अच्छे-अच्छों को हैरत में डाल दिया। फिल्म द डर्टी पिक्चर (The Dirty Picture) में जहां उन्होंने सिल्क स्मिता (Silk Smitha) के किरदार को बखूबी निभाया तो वही फिल्म ‘पा’ में वह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मां के किरदार में नजर आईं।

Photo Credit @ balanvidya Instagram

साल 2012 में विद्या ने यूटीवी के सीइओ सिद्धार्थ रॉय कपूर (Siddharth Roy Kapur) से शादी कर ली। साल 2014 में विद्या बालन को फिल्मों में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Exit mobile version