You Tube पर वजन घटाने के बताए गए नुस्खे का सेवन पड़ा भारी, 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने गंवाई जान

वजन घटाने के लिए यूट्यूब वीडियो देखकर बोरेक्स का सेवन करने से 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। यह घटना सोशल मीडिया पर फैल रहे खतरनाक स्वास्थ्य नुस्खों से सतर्क रहने की चेतावनी है।

social media weight loss death

Social Media Weight Loss Tragedy: वजन घटाने की जल्दी और छरहरी काया पाने की चाह एक परिवार के लिए जिंदगी भर का दर्द बन गई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बताए गए तरीके से ‘वेंकारम’ यानी बोरेक्स का सेवन करने के बाद एक 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत हो गई। यह घटना न सिर्फ चौंकाने वाली है, बल्कि सोशल मीडिया पर फैल रहे गैर-वैज्ञानिक उपायों के खतरे को भी उजागर करती है।

मृतका की पहचान और घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान कलैयारसी के रूप में हुई है। वह दिहाड़ी मजदूर वेल मुरुगन और विजयलक्ष्मी की बेटी थी। कलैयारसी मदुरै के नरिमेडु इलाके में स्थित एक निजी महिला कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी और सेलूर के मीनाम्बलपुरम क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती थी।

इंस्टेंट स्लिम होने की चाह

बताया गया है कि कलैयारसी अपने बढ़ते वजन को लेकर काफी परेशान रहती थी। इसी कारण वह अक्सर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वजन घटाने से जुड़े उपाय खोजती रहती थी। इसी दौरान उसने यूट्यूब पर “वजन घटाने और पतली काया के लिए वेंकारम” शीर्षक वाला एक वीडियो देखा। वीडियो में दावा किया गया था कि इस पदार्थ के सेवन से तेजी से वजन कम किया जा सकता है।

बिगड़ी तबियत कैसे हुई मौत

पिछले सप्ताह, 16 जनवरी को, कलैयारसी ने कीझामासी स्ट्रीट के थर्मुट्टी इलाके के पास स्थित एक दुकान से वेंकारम खरीदा।

अगले दिन, 17 जनवरी को, उसने वीडियो में बताए गए तरीके के अनुसार इसका सेवन किया। कुछ ही समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी व दस्त की शिकायत होने लगी।
परिवार वाले उसे तुरंत मुनिसलाई स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। हालांकि, शाम होते-होते उसकी हालत फिर खराब हो गई। इसके बाद उसे पास के एक अन्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां से इलाज के बाद वह घर लौटी। लेकिन घर आने के बाद उसे तेज पेट दर्द होने लगा और मल में खून आने की शिकायत भी सामने आई।

रात करीब 11 बजे उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई। उल्टी और दस्त लगातार बढ़ते जा रहे थे। पड़ोसियों की मदद से परिजन उसे सरकारी राजाजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। सेलूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि बिना डॉक्टर की सलाह के सोशल मीडिया पर बताए गए किसी भी घरेलू या रासायनिक नुस्खे को अपनाना जानलेवा साबित हो सकता है।

Exit mobile version